बीपीएससी विवाद : कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों-सांसदों का छात्रों के समर्थन में राजभवन मार्च, पुलिस से कहासुनी…
Patna : बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी विवाद को लेकर छात्रों के समर्थन कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक-सांसद आज मंगलवार को सड़क पर उतरे और विधानसभा से राजभवन तक मार्च शुरू किया. सभी अपने हाथों में पोस्टर लिये हुए थे. पोस्टरों पर बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की गयी थी. छात्रों पर हुए […]
Patna : बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी विवाद को लेकर छात्रों के समर्थन कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक-सांसद आज मंगलवार को सड़क पर उतरे और विधानसभा से राजभवन तक मार्च शुरू किया. सभी अपने हाथों में पोस्टर लिये हुए थे. पोस्टरों पर बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की गयी थी. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया गया था. राजभवन मार्च कर रहे कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं पुलिस ने रोक दिया. रोके जाने पर सभी ने सड़क पर बैठकर अपना विरोध जताया. उन्होंने पुलिस से कहा, उन्हें वह नियम दिखायें, जिसके तहत विधायकों को राज्यपाल से मिलने से रोका जा रहा है. हालंकि बाद में पुलिस ने उन्हें आगे जाने की अनुमति दे दी, लेकिन इस दौरान मामूली झड़प हुई.
#WATCH | Patna, Bihar: Congress and CPI-ML leaders march towards Raj Bhavan to meet the Governor on the issue of BPSC
Police stopped the leaders. pic.twitter.com/VfeMF50Kjb
— ANI (@ANI) December 31, 2024
सोमवार को वाम दलों और राजद का बिहार बंद था
कल सोमवार को वाम दलों और राजद ने बिहार बंद बुलाया था.राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन किये गये. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने दो जगहों पर ट्रेनें रोकीं. छह शहरों में सड़कें जाम की गयी. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मुद्दे पर चर्चा की. बाद में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससी एक स्वतंत्र (ऑटोनोमस) संस्था है और इसे अपने फैसले खुद लेने चाहिए. कहा कि पहले की सरकारों में बीपीएससी के कार्यों में हस्तक्षेप किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए.
What's Your Reaction?