साल 2024 में इन दिग्गज हस्तियों ने कहा दुनिया को अलविदा

LagatarDesk :  साल 2024 का आज अंतिम दिन है. कल से नये साल (2025) का आगाज होगा. यह साल जाते-जाते कई खट्टी-मिट्ठी यादें छोड़ गया. इतना ही नहीं साल 2024 में राजनीति, संगीत, कला, सिनेमा, साहित्य और व्यापार जगत के कई दिग्गजों ने हमारा साथ भी छोड़ दिया. चलिये साल के विदा होने और नये […]

Dec 31, 2024 - 17:30
 0  1
साल 2024 में इन दिग्गज हस्तियों ने कहा दुनिया को अलविदा

LagatarDesk :  साल 2024 का आज अंतिम दिन है. कल से नये साल (2025) का आगाज होगा. यह साल जाते-जाते कई खट्टी-मिट्ठी यादें छोड़ गया. इतना ही नहीं साल 2024 में राजनीति, संगीत, कला, सिनेमा, साहित्य और व्यापार जगत के कई दिग्गजों ने हमारा साथ भी छोड़ दिया. चलिये साल के विदा होने और नये साल में प्रवेश करने से पहले इन दिग्गजों को याद कर लेते हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया.

मनमोहन सिंह

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 27 दिसंबर को दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली.मनमोहन सिंह, 2004 में देश के14 वें प्रधानमंत्री बने और मई 2014 तक इस पद पर दो टर्म रहे. वे देश के पहले सिख और चौथे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे.

रतन टाटा

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का इस साल 9 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

 

कुंवर नटवर सिंह

कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह का 10 अगस्त को निधन हो गया 95 वर्षीय नटवर सिंह गुरुग्राम के अस्पताल में अंतिम सांस ली

सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी बीजेपी के नेता थे. वह बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे. सुशील मोदी कैंसर थे पीड़ित थे. उन्होंने एम्स दिल्ली में 13 मई को अंतिम सांस ली.

जाकिर हुसैन

तबला के उस्ताद और संगीत की दुनिया के दिग्गज कलाकार जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को अमेरिका में निधन हो गया

 

पंकज उधास

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का इस साल 26 फरवरी को निधन हो गया .72 साल के पंकज पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित थे

 

उस्ताद राशिद खान

उस्ताद राशिद खान पारंपरिक शास्त्रीय गायक थे. 55 वर्षीय गायक लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. इस साल 9 जनवरी को कोलकाता के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली

शारदा सिन्हा

बिहार कोकिला और पॉपुलर इंडियन फोक सिंगर शारदा सिन्हा का निधन 05 नवंबर 2024 को हुआ. सिंगरशारदा सिन्हा ने 5 नवंबर 2024 को अंतिम सांस ली

ऋतुराज सिंह

टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले ऋतुराज सिंह का निधन 20 फरवरी को हुआ था.

अतुल परचुरे

एक्टर और कॉमेडियन अतुल परचुरे ने 14 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 57 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

विकास शेट्टी

टीवी एक्टर विकास शेट्टी का निधन हार्ट अटैक से हो गया था.  ऐसा माना जा रहा है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. जिस वजह से वो काफी परेशान थे. बता दें कि सिर्फ विकास ही नही बल्कि इस तरह के कई टीवी एक्ट्रेस है जिनकी हार्ट अटैक से अचानक मौत हो जाती है.

रामोजी राव

मीडिया इंडस्ट्रीज का मशहूर नाम रहे रामोजीराव का 8 जून को निधन हो गया। रामोजी राव बिजनेसमैन, मीडिया मालिक और फिल्म निर्माता थे. वह रामोजी समूह के प्रमुख थे, जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण सुविधा रामोजी फिल्म सिटी बनाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow