लोहरदगा: ग्रामीणों के बीच बांटे गए दो सौ पौधे
Lohardaga: वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाखर पठारी क्षेत्र में पौधों का वितरण किया गया. वनरक्षी पंकज सिंह, रमेश भगत, पाखर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष चमन नगेसिया, वीरेंद्र नगेसिया सहित अन्य कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार के दो सौ कीमती और इमारती पौधों […]

Lohardaga: वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाखर पठारी क्षेत्र में पौधों का वितरण किया गया. वनरक्षी पंकज सिंह, रमेश भगत, पाखर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष चमन नगेसिया, वीरेंद्र नगेसिया सहित अन्य कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार के दो सौ कीमती और इमारती पौधों का वितरण किया गया. इस बीच डीएफओ अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार पाखर गांव में वन विभाग के कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच नींबू ,अमरूद, लीची सहित अन्य पौधे वितरित किये गये. मौके पर वनरक्षी पंकज सिंह ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पाखर पठारी क्षेत्र में सरकार की ओर से जन वन योजना मुख्य रूप से जंगल की बचाव के उद्देश्य से संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि जंगल से हमें शुद्ध हवा, ताजी फल फूल एवं बहुत से फायदे मिलती है. इसको ग्रामीण भली-भांति जानते हैं. लेकिन इसे और अधिक प्रसारित करते की जरूरत है, ताकी लोग जंगल बचाने के लिए आगे आएं. वनरक्षी ने कहा कि लोगों को अत्यधिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने में आगे आना चाहिए जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें – युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : बाबूलाल
What's Your Reaction?






