लोहरदगा : डीसी ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को किया सम्मानित

Lohardaga : लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस अवसर पर अनूठी पहल की है. उन्होंने मंगलवार को जिले के सदर प्रखंड के रामपुर गांव पहुंचकर 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में सहानुस साहू (102 वर्ष), हरिचरण साहू (87 […] The post लोहरदगा : डीसी ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को किया सम्मानित appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 17:30
 0  1
लोहरदगा : डीसी ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को किया सम्मानित

Lohardaga : लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस अवसर पर अनूठी पहल की है. उन्होंने मंगलवार को जिले के सदर प्रखंड के रामपुर गांव पहुंचकर 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में सहानुस साहू (102 वर्ष), हरिचरण साहू (87 वर्ष) व लालधर साहू (87 वर्ष) शामिल हैं. डीसी ने तीनों मतदाताओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. कहा कि चुनाव आयोग की ओर से अब 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है. आप आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. जिला प्रशासन टीम आपके घर पर पहुंचकर वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, सीओ आशुतोष कुमार, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : युवा आक्रोश रैली केस में बाबूलाल, संजय सेठ, अमर बाउरी, दीपक प्रकाश को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

The post लोहरदगा : डीसी ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को किया सम्मानित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow