Ghatshila : घाटशिला डिवीजन के 86 ऊर्जा श्रमिक 3 अक्टूबर से हड़ताल पर
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजू अभ्या के नेतृत्व में मंगलवार को सहायक विद्युत अभियंता (ईएई) घाटशिला को ज्ञापन सौंप अवगत कराया गया कि घाटशिला डिविजन के 86 ऊर्जा श्रमिक 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. संघ ने कहा है कि ऊर्जा विभाग में वर्ष 2017 के उपरांत […] The post Ghatshila : घाटशिला डिवीजन के 86 ऊर्जा श्रमिक 3 अक्टूबर से हड़ताल पर appeared first on lagatar.in.
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजू अभ्या के नेतृत्व में मंगलवार को सहायक विद्युत अभियंता (ईएई) घाटशिला को ज्ञापन सौंप अवगत कराया गया कि घाटशिला डिविजन के 86 ऊर्जा श्रमिक 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. संघ ने कहा है कि ऊर्जा विभाग में वर्ष 2017 के उपरांत दैनिक वेतन भोगी प्रथा समाप्त कर एजेंसी व्यवस्था प्रारंभ हुई,
इसे भी पढ़ें : Patamada : बोड़ाम उप डाकघर के डाकपाल का शराब के नशे में वीडियो वायरल
इसके बाद सभी श्रमिकों की स्थिति खराब होती चली गई है. कहीं कोई मानव दिवसकर्मी बिजली तार में टंग कर मर रहा तो कहीं पेमेंट नही मिलने के कारण गरीबी का मार झेल रहा है. इस परिस्थितियों को देखते हुए संघ की मांगों पर विचार किया जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कृष्णा नामाता, सुभाष गोराई, धीरज कुमार, कृष्णा गोप, बुद्धेश्वर नायक, सहदेव थापा, सुदर्शन गिरी, मधु गिरी, सूरज वर्मा सहित अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत आईडीटीआर में पौधरोपण
The post Ghatshila : घाटशिला डिवीजन के 86 ऊर्जा श्रमिक 3 अक्टूबर से हड़ताल पर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?