मेला में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें: एसपी लातेहार
Latehar: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर में लगने वाले महा शिवरात्रि मेला का उदघाटन किया. मौके पर मेला ठेकेदार नागेंद्र पाठक व प्रदीप पाठक के अलावा कई लोग मौजूद थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने मेला में सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने का निर्देश मेला ठेकेदार को दिया. उन्होंने […]

Latehar: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर में लगने वाले महा शिवरात्रि मेला का उदघाटन किया. मौके पर मेला ठेकेदार नागेंद्र पाठक व प्रदीप पाठक के अलावा कई लोग मौजूद थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने मेला में सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने का निर्देश मेला ठेकेदार को दिया. उन्होंने मेला के इंट्री प्वाईंट पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. रात में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने एवं मेला में आने वाले लोगों की खास कर महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल करने का निर्देश दिया. मेला परिसर में शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की बात कही.
एसपी ने कहा कि मेला में काफी लोग आते हैं. लोगों का यहां स्वागत है. लोग मेला में आयें और इसका आनंद लें. मेला ठेकेदार नागेंद्र पाठक व प्रदीप पाठक ने बताया कि मेले में लोगों को देखने के लिए काफी कुछ है. बड़ा झूला, मौत का कुंआ, रेल, डिस्को डांस, जंपिग यार्ड के अलावा महिलाओं के सौंंदर्य प्रसाधन के काफी दुकानें लगायी गयी हैं. उन्होंने मेला में आने और इसका आनंद उठाने की अपील जिला वासियों से की. मौके पर रंजीत कुमार, सतीश कुमार, परितोष ठाकुर आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






