वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट

NewDelhi : राज्यसभा में आज गुरुवार को भारी हंगामे के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की गयी. भाजपा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी द्वारा बिल पेश करते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. वक्फ बोर्ड की JPC में अनेक सांसदों ने अपने Dissent notes दिए हैं, लेकिन उन्हें कार्यवाही से निकाल […]

Feb 13, 2025 - 17:30
 0  1
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट

NewDelhi : राज्यसभा में आज गुरुवार को भारी हंगामे के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की गयी. भाजपा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी द्वारा बिल पेश करते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.

 खड़गे ने आरोप लगाया, रिपोर्ट में काटछांट की गयी है

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में काटछांट की गयी है. इसलिए इसे फिर से जेपीसी के पास भेजा जाना चाहिए.  कहा कि वक्फ बोर्ड की JPC में अनेक सांसदों ने अपने Dissent notes दिए हैं, लेकिन उन्हें कार्यवाही से निकाल दिया गया. यह अलोकतांत्रिक है. इसमें बाहर से लाये गये नॉन स्टेकहोल्डर्स को शामिल किया गया.  मुझे आश्चर्य हो रहा है कि इस प्रक्रिया में हमारे Dissent notes को हटा दिया गया- यह निंदनीय है. कई नियमों का उल्लंपघन हुआ. ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम कभी नहीं मानेंगे. इस बिल को एक बार फिर से जेपीसी के पास भेजना चाहिए. फिर से रिपोर्ट पर विचार होना चाहिए. ऐसा कई बार पहले भी हो चुका है..

 रिजिजू ने कहा, रिपोर्ट में किसी भी चीज को हटाया नहीं गया है

उसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि रिपोर्ट में किसी भी चीज को हटाया नहीं गया है. किसी नियम का उल्‍लंघन नहीं हुआ है. किसी भी बात को काटा नहीं गया है. पूरी की पूरी रिपोर्ट को पेश किया जा रहा है. इस रिपोर्ट को आज सिर्फ टेबल किया गया, फिर कैसे कहा जा सकता है कि इसमें क्‍या है और क्‍या नहीं? जब इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी, तो विपक्ष अपनी आपत्ति जता सकता है.  लेकिन विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं :  जेपी नड्डा 

इस पर जेपी नड्डा ने कहा, विपक्ष वॉकआउट कर रहा है. वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होना चाहता. कहा कि सदन की कार्यवाही में कुछ सदस्यों ने नियमों का उल्लंघन किया. विपक्ष का उद्देश्य चर्चा करना कतई नहीं था. विपक्ष राजनीतिक दृष्टि से अपना प्वाइंट स्कोर करना चाहता है. संसदीय कार्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट से किसी बात को डिलीट नहीं किया गया है.हमारे मंत्री ने स्पष्ट किया है कि चेरयमैन को अधिकार है कि वह किसी भी चीज को डिलीट कर सकता है. लेकिन कुछ डिलीट नहीं किया गया है.

 विपक्ष ने बहुत गैरजिम्मेदार व्यवहार किया है

नड्डा ने कहा, इसके बावजूद विपक्ष ने बहुत गैरजिम्मेदार व्येवहार किया है. इसकी निंदा होनी चाहिए, ये तुष्टिकरण की राजनीति है. आरोप लगाया कि देश को कमजोर करने के लिए साजिश की जा रही है. कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. कुछ लोग भारत देश के खिलाफ लड़ रहे हैं. कहा कि कांग्रेस आौर जो विपक्षी पार्टियां वॉकआउट कर रही हैं, वो रिकॉर्ड में आना चाहिए, वे देश को तोड़ने वाली शक्तियों के हाथ मजबूत कर रहे हैं.

आज वक्फ बोर्ड, तो कल गुरुद्वारों की बारी आयेगी : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वक्फ बोर्ड पर JPC की रिपोर्ट पर कहा कि वह इस जेपीसी के सदस्य रहे हैं. कहा, ‘हमारा देश विविधिता में एकता के लिए जाना जाता है. यहां आप किसी की बात पर सहमत हो सकते हैं, किसी की बात पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन किसी की रिपोर्ट  कूड़ेदान में कैसे फेंक सकते हैं? आज वक्फ बोर्ड की संपत्ति को जब्त होने की बात हो रही है, कल गुरुद्वारे और फिर मंदिरों पर बात आयेगी.

 देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा  कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ है. ये बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने हमारे डिसेंट नोट्स भी हटा दिये हैं. अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना इनका एजेंडा है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow