तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान मची भगदड़, छह की मौत, 40 घायल

LagatarDesk :  आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात को टोकन खरीदने के दौरान भगदड़ मच गयी. इस भगदड़ में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 4 लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को रुइया सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.  जानकारी के अनुसार, भगवान वेंकटेश्वर […]

Jan 9, 2025 - 17:30
 0  1
तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान मची भगदड़, छह की मौत, 40 घायल

LagatarDesk :  आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात को टोकन खरीदने के दौरान भगदड़ मच गयी. इस भगदड़ में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 4 लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को रुइया सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.  जानकारी के अनुसार, भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी थी. वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 91 काउंटर पर करीब 4 हजार भक्त टिकट ले रहे थे. इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी और भगदड़ मच गयी.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया

इस घटना पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस हादसे से वो हैरान हो गये हैं. उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने की सूचना के मद्देनजर, मैंने उच्च अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं. ताकि घायलों को बेहतर मेडिकल फेसिलिटी दी जा सके. मैं समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात कर रहा हूं और स्थिति का जायजा ले रहा हूं.

टीटीडी बोर्ड के सदस्य ने मांगी माफी

टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) बोर्ड के सदस्य भानु प्रकाश रेड्डी ने कहा कि ‘एकादशी दर्शन’ के लिए टोकन बांटे जा रहे थे. इसके लिए 91 काउंटर खोले गये थे यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भगदड़ हुई. भगदड़ में 6 भक्तों की मौत हो गयी. 40 घायल हो गये. हम उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. टीटीडी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. भानु प्रकाश रेड्डी ने भक्तों से माफी मांगी है. कहा कि मामले की जांच कर गंभीर कार्रवाई करेंगे.

टीटीडी  के अध्यक्ष ने बुलाई है आपात बैठक 

वहीं टीटीडी  के अध्यक्ष बीआर नायडू ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक के बाद वह मीडिया को संबोधित करेंगे. नायडू ने कहा कि भगदड़ भारी भीड़ इकट्ठी होने की वजह से मची. कल सीएम साहब सब कुछ बतायेंगे. आज पूरी रिपोर्ट सामने आयेगी. कुल छह लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, जिनमें से कुछ तमिलनाडु से हैं और कुछ आंध्र प्रदेश से हैं. फिलहाल, एक शव की पहचान हो चुकी है और पांच की पहचान होनी बाकी है.

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow