कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी विनाशकारी आग से तबाही, हजारों लोग बेघर, इमारतें जलकर राख
बाकी लोगों को भी घर खाली करने का आदेश America : अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भयावह रूप ले चुकी है. लॉस एंजिल्स से आग फैलकर अब हॉलीवुड हिल्स तक जा पहुंची है. इस हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हो गयी है. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. […]
बाकी लोगों को भी घर खाली करने का आदेश
America : अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भयावह रूप ले चुकी है. लॉस एंजिल्स से आग फैलकर अब हॉलीवुड हिल्स तक जा पहुंची है. इस हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हो गयी है. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. वहीं 1500 से ज्यादा इमारतें आग की चपेट में आ गयी है. जंगलों में लगी आग के कारण करीब 70 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. वहीं प्रशासन ने 50 हजार लोगों को घर खाली करने के आदेश दिये हैं.
इधर कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग की स्थिति को देखते हुए, राष्ट्रपति बाइडेन ने इटली की की राष्ट्रपति पद की अंतिम विदेश यात्रा रद्द कर दी है. ताकि वे आग से निपटने के लिए की जा रही कोशिशों पर ध्यान दे सकें.
US: At least two people killed, over 1000 structures destroyed in California wildfires
Read @ANI Story | https://t.co/LeEFAf0TIE#US #California #Eatonfire #Palisadesfire pic.twitter.com/f5KjbD59x9
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2025
Amanece en la costa oeste de Estados Unidos y esta es la estampa desoladora que presenta #PacificPalisades, en el condado de Los Ángeles, #California.
@JonVigliotti #EEUU #LAX pic.twitter.com/glQFhPqlRm
— eSPAINews (@eSPAINews_) January 8, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले 7 जनवरी को पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में आग लगी. तेज हवाओं के कारण यह रिहायशी इलाकों में फैलने लगी. पैलिसेड्स में 15 हजार, ईटन में 10 हजार और हर्स्ट में 500 एकड़ से ज्यादा इलाका जलकर खाक हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किये गये हैं. हेलीकॉप्टर से पानी की बौछार की जा रही है. अग्निशमन की हजारों गाड़ियां भी आग पर काबू पाने में जुटे हैं.
What's Your Reaction?