वडोदरा : पीएम मोदी ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्लेक्स का उद्घाटन किया, कहा, यह नये भारत के नये वर्क कल्चर का रिफ्लेक्शन है
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा, यह आपके (मोदी) विज़न की एक और जीत है. Vadodara : स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने आज सोमवार को पीएम मोदी के साथ टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्लेक्स का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. कहा कि यह आपके (मोदी) विज़न की एक और जीत […] The post वडोदरा : पीएम मोदी ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्लेक्स का उद्घाटन किया, कहा, यह नये भारत के नये वर्क कल्चर का रिफ्लेक्शन है appeared first on lagatar.in.
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा, यह आपके (मोदी) विज़न की एक और जीत है.
Vadodara : स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने आज सोमवार को पीएम मोदी के साथ टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्लेक्स का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. कहा कि यह आपके (मोदी) विज़न की एक और जीत है. उन्होंने कहा कि आपका विजन भारत को एक औद्योगिक शक्ति और निवेश और व्यापार के लिए एक आकर्षण बनाना है. पेड्रो सांचेज़ ने कहा, आज हम एक अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा का आधिकारिक उद्घाटन कर रहे हैं. हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे दो प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच एक असाधारण परियोजना वास्तविकता बन गयी है.
#WATCH | Vadodara, Gujarat: PM Narendra Modi says, “…All of you have witnessed unprecedented growth and transformation in India’s aviation sector in the last decade. We are already working to make India an aviation hub. This ecosystem will pave the way for Made in India civil… pic.twitter.com/5IXmqw4Y8o
— ANI (@ANI) October 28, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi with President of the Government of Spain, Pedro Sanchez and Spanish business delegation in Vadodara, Gujarat
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/vzBQ32xY0V
— ANI (@ANI) October 28, 2024
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi meets President of the Government of Spain, Pedro Sanchez at Vadodara’s Laxmi Vilas Palace
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/SRjWrILEmG
— ANI (@ANI) October 28, 2024
#WATCH | A specially-abled girl presented portraits of PM Narendra Modi and President of the Government of Spain, Pedro Sanchez during their roadshow in Gujarat’s Vadodara earlier today. pic.twitter.com/22Jw7lKimu
— ANI (@ANI) October 28, 2024
एयरबस और टाटा के बीच की साझेदारी भारतीय एयरोस्पेस उद्योग की प्रगति में योगदान देने वाली
एयरबस और टाटा के बीच की यह साझेदारी भारतीय एयरोस्पेस उद्योग की प्रगति में योगदान देने वाली है. यह अन्य यूरोपीय कंपनियों के आगमन के लिए नये रास्ते खोलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देगी. साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड, इस मिशन को सशक्त करने वाली है. श्री मोदी ने कहा, आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नयी दिशा दे रहे हैं. हम C-295 एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं. खबरों के अनुसार दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस में द्विपक्षीय बैठक की, इससे पहले टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स केंद्र का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. बता दें कि वडोदरा ने दोनों ने रोड शो भी किया.
भारत में 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को मिली है
बता दें कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा सी-295 विमान बनाने के लिए यह कॉम्प्लेक्स बनाया गया है. इस परिसर में 40 विमानों का निर्माण किया जायेगा. भारत में 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स को मिली है. यह परिसर भारत में सैन्य विमानों के लिए पहली निजी क्षेत्र की अंतिम असेंबली लाइन है. यहां विमानों के निर्माण सहित उनके पुर्जों को जोड़ना और उनका परीक्षण शामिल होगा. यहां विमानों के रखरखाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.
सूत्रो के अनुसार टाटा के अलावा रक्षा क्षेत्र की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स के साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इस कार्यक्रम में योगदान देंगे. जान लें कि श्री मोदी ने अक्टूबर 2022 में वडोदरा अंतिम असेंबली लाइन की नींव रखी थी.
मोदी ने कहा, भारत को एविएशन हब बनाया जा रहा है
प्रधानमंत्रीमोदी ने कहा, हम पहले से ही भारत को एविएशन हब बनाने के लिए काम कर रहे हैं. यह इकोसिस्टम भविष्य में मेड इन इंडिया सिविल एयरक्राफ्ट का रास्ता प्रशस्त करेगा. कहा कि अलग-अलग भारतीय एयरलाइन्स ने 1200 नये विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. C-295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नये भारत के नए वर्क कल्चर को रिफ्लेक्ट करती है.
The post वडोदरा : पीएम मोदी ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्लेक्स का उद्घाटन किया, कहा, यह नये भारत के नये वर्क कल्चर का रिफ्लेक्शन है appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?