विकसित गांव के बिना विकास की परिकल्पना अधूरीः सुदेश

Ranchi: सिल्ली प्रखंड के पिस्का पंचायत में बुधवार को स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन आजसू पार्टी के अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महताे ने किया. महतो ने कहा कि सामाजिक सहभागिता न केवल समाज की एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती है, बल्कि लोगों के बीच आपसी सहयोग, समर्थन और समझ को भी मजबूत करती […] The post विकसित गांव के बिना विकास की परिकल्पना अधूरीः सुदेश appeared first on lagatar.in.

Sep 12, 2024 - 05:30
 0  2
विकसित गांव के बिना विकास की परिकल्पना अधूरीः सुदेश

Ranchi: सिल्ली प्रखंड के पिस्का पंचायत में बुधवार को स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन आजसू पार्टी के अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महताे ने किया. महतो ने कहा कि सामाजिक सहभागिता न केवल समाज की एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती है, बल्कि लोगों के बीच आपसी सहयोग, समर्थन और समझ को भी मजबूत करती है. सामाजिक सहभागिता और ग्रामीण विकास को नई रफ्तार देने में स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर एक अहम भूमिका अदा करेगा, साथ ही ग्रामीण विकास का यह सशक्त मॉडल भी होगा. स्मार्ट कम्युनिटी सेंटर के संचालन के लिए गूंज परिवार व अनुदीप फाउंडेशन के बीच एमओयू भी हुआ.

पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि विकसित गांव के बिना विकास की परिकल्पना अधूरी है. समाज की सभी विशेषताओं को एक स्थान पर लाने की हमारी तैयारी है. इस योजना का लाभ बचपन से 55 तक के सभी लोग लेंगे. स्वास्थ्य और शिक्षित परिवार के संकल्प को हम पूरा करेंगे. नई पीढ़ी को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. विकास के इस प्रारूप का आने वाले दिनों में हर जगह अनुसरण किया जाएगा. मौके पर अनुदीप फॉउंडेशन की सीईओ मनिषा बनर्जी, आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, सचिव सुनिल सिंह, संजय सिद्धार्थ, शुशील महतो, गौतम कृष्ण साहू, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जितेंद्र बड़ाईक, आरती देवी, सुसैन प्रमाणिक, सिल्ली बीडीओ रेनुबाला, बीडीओ राहे मनोज महान्ता, सिल्ली सीओ अरूनिमा एक्का, सोमरा मांझी, अनिल मांझी, हरिपद मांझी, मीरा देवी, सोमरी देवी आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर

The post विकसित गांव के बिना विकास की परिकल्पना अधूरीः सुदेश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow