विहिप झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में  कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी

Ranchi : विश्व हिंदू परिषद् झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक रविवार को होटल ग्रीन होराइजन के समीप चंद्रकांत रायपत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विनायकराव देशपांडे, केंद्रीय सहसंगठन महामंत्री शामिल थे. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद् समाज को संगठित करने का कार्य करता है. सामाजिक समरसता और महिलाओं को […] The post विहिप झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में  कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी appeared first on lagatar.in.

Sep 9, 2024 - 05:30
 0  1
विहिप झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में  कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी

Ranchi : विश्व हिंदू परिषद् झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक रविवार को होटल ग्रीन होराइजन के समीप चंद्रकांत रायपत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विनायकराव देशपांडे, केंद्रीय सहसंगठन महामंत्री शामिल थे. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद् समाज को संगठित करने का कार्य करता है. सामाजिक समरसता और महिलाओं को सबला बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है. यह वर्ष मातृ शक्ति के लिए खास है. यह अहिल्या  देवी का 300वां और रानी दुर्गावती का 500वां वर्ष हैं. बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.

दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम 3 से 13 अक्तूबर तक किया जायेगा

बताया गया कि षष्टिपूर्ति कार्यक्रम पूरे प्रांत में 340 प्रखंडों में से 277 प्रखंडों में आयोजित किया गया 36 प्रखंडों में यह कार्यक्रम किया जाना है.   बैठक में आगामी कार्यक्रमों समीक्षा की गयी. कहा गया कि दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम 3 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक किया जायेगा. सभी विभागों में नारी शक्ति संचलन यात्रा निकाली जायेगी. 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती, कार्तिक अष्टमी गोपाष्टमी 8 नवंबर, 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाया जायेगा. बैठक में प्रांतीय मंत्री मिथलेश्वर मिश्र ने जानकारी दी कि विहिप की जिला बैठक 13, 14 व 15 सितंबर तक और प्रखंड बैठक 16 से 20 सितंबर को होगी.

विश्व हिंदू परिषद् की बैठक में शामिल सदस्य 

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र मुंडा, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, बिहार क्षेत्र मंत्री बिरेंद्र बिमल, क्षेत्र सहमंत्री बीरेंद्र साहू, मंत्री मिथलेश्वर मिश्र, संगठन मंत्री देवी सिंह, सह मंत्री मनोज पोद्दार, सहमंत्री बजरंग, संयोजक रंगनाथ महतो, मातृ शक्ति दीपा रानी कुंज, दुर्गा वाहिनी अनुराधा कच्छप, समाजिक समरस्ता प्रमुख किशन कुमार झा, सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल, अर्चक पुरोहित देवेंद्र गुप्ता, धर्मप्रसार प्रमुख संजय चौरसिया, सत्संग प्रमुख जुगल किशोर, विशेष संपर्क सहप्रमुख प्रिंस अजमानी, सेवा सहप्रमुख अशोक अग्रवाल, सामाजिक समरसता सहप्रमुख दीपक कुमार महतो राजा, अर्चक पुरोहित सहप्रमुख मनोज पांडे, धर्मप्रसार सहप्रमुख सच्चिदानंद देव, मातृ शक्ति बल संस्कार प्रमुख शशि शर्मा, बजरंग दल सहसंयोजक जनार्दन पाण्डे, रांची विभाग मंत्री रवि शंकर एंव विहिप के प्रांत, विभाग के अन्य उपस्थित थे.

 

The post विहिप झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में  कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow