शिंदे और अजित पवार के साथ फडणवीस राजभवन पहुंचे, सरकार बनाने का दावा पेश किया, कल सीएम पद की शपथ लेंगे

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सीएम और डीसीएम के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी मिलकर महाराष्ट्र के लिए काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के बारे में आगामी बैठकों में फैसला किया जायेगा Mumbai : देवेंद्र फडणवीस, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेत अजित पवारआज एक साथ महाराष्ट्र के राजभवन पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विनोद […]

Dec 4, 2024 - 17:30
 0  1
शिंदे और अजित पवार के साथ फडणवीस राजभवन पहुंचे, सरकार बनाने का दावा पेश किया, कल सीएम पद की शपथ लेंगे

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सीएम और डीसीएम के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी मिलकर महाराष्ट्र के लिए काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के बारे में आगामी बैठकों में फैसला किया जायेगा

Mumbai : देवेंद्र फडणवीस, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेत अजित पवारआज एक साथ महाराष्ट्र के राजभवन पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विनोद तावड़े, निर्मला सीतारमन , विजय रुपानी भी उनके साथ थे. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये. उसके बाद एकनाथ शिंदे के आवास पर महायुति की बैठक हुई. बैठक में एनसीपी के अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए.

बैठक के बाद तीनों नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया.  राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.  राज्यपाल  ने उन्हें सरकार बनाने की मंजूरी दी. कल गुरुवार को  देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खबरों के अनुसार कल शाम शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

सीएम और डीसीएम के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं

राज्यपाल  द्ववारा आमंत्रण मिलने के बाद  महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने  पत्रकारों से  कहा, हमने  राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा. राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही कहा कि  सीएम और डीसीएम के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी मिलकर महाराष्ट्र के लिए काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के बारे में आगामी बैठकों में फैसला किया जायेगा.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow