शेख हसीना के हेलीकॉप्टर के त्रिपुरा में लैंड होने की खबर

NewDelhi : बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का हेलीकॉप्टर त्रिपुरा के अगरतला में लैंड किये जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार हसीना को किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया. भारत और बांग्लादेश बार्डर पर 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. बांग्लादेश के आर्मी चीफ  […] The post शेख हसीना के हेलीकॉप्टर के त्रिपुरा में लैंड होने की खबर appeared first on lagatar.in.

Aug 5, 2024 - 17:30
 0  3
शेख हसीना के हेलीकॉप्टर के त्रिपुरा में लैंड होने की खबर

NewDelhi : बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का हेलीकॉप्टर त्रिपुरा के अगरतला में लैंड किये जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार हसीना को किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया. भारत और बांग्लादेश बार्डर पर 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है.

बांग्लादेश के आर्मी चीफ  वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की  है. आर्मी चीफ ने कहा कि  आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ मत कीजिए. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. आग्रह किया कि मारपीट, अराजकता, संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है.   सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से कहा है कि कोई भी गोलीबारी न करे.

बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी 

हिंसक विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों की मौत और उसके बाद बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया 

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गये हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है.

The post शेख हसीना के हेलीकॉप्टर के त्रिपुरा में लैंड होने की खबर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow