संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
नोटिस में कहा गया, इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की अखंडता पर सवाल उठाती है. प्रधानमंत्री मोदी को अदानी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में सवालों का जवाब देना चाहिए. NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र आज सुबह 11 बजे से एक बार फिर शुरू हुआ. लेकिन विपक्ष के हंगामे के […]
नोटिस में कहा गया, इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की अखंडता पर सवाल उठाती है. प्रधानमंत्री मोदी को अदानी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में सवालों का जवाब देना चाहिए.
NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र आज सुबह 11 बजे से एक बार फिर शुरू हुआ. लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पायी. आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ हुई, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. लोकसभा की बात करें तो यहां चर्चा शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने भारी हंगामा किया.
#ParliamentWinterSession | Congress MP Manickam Tagore gives adjournment motion notice in Lok Sabha and demands discussion on the issue of indictment of Gautam Adani
“The silence of the Modi government on this matter raises concerns about India’s integrity and global standing.… pic.twitter.com/q8YJwJEicA
— ANI (@ANI) November 27, 2024
#WATCH | Lok Sabha adjourned for the day; to meet again at 11 A.M on Thursday, 28th November. pic.twitter.com/WCg9jhRzxB
— ANI (@ANI) November 27, 2024
#WATCH | Ruckus in Lok Sabha as the opposition demands discussion on the Adani issue.
Lok Sabha adjourned till 12 noon.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/IcGClPwL9P
— ANI (@ANI) November 27, 2024
विपक्षी सांसद संभल उपद्रव, अडानी से जुड़े मामले में चर्चा की मांग कर रहे थे
हंगामा शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बाद में जब 12 बजे फिर कार्यवाही शुरू हुई को विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल(गुरुवार) सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विपक्षी सांसद लोकसभा में उत्तर प्रदेश के संभल में हुए उपद्रव के अलावा अडानी से जुड़े मामले में चर्चा की मांग कर रहे थे. विपक्ष की मांग पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सदन चलने दें. हर मुद्दे पर चर्चा करायेंगे, लेकिन विपक्षी सांसदों ने हंगामा जारी रखा.
वेणुगोपाल ने अदानी ग्रुप मामले पर जेपीसी गठन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव क नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अदानी ग्रुप मामले पर जेपीसी गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. उन्होंने अदानी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. नोटिस में कहा गया, इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की अखंडता पर सवाल उठाती है. प्रधानमंत्री मोदी को अदानी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में सवालों का जवाब देना चाहिए.
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा की तरह राज्य सभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही पहले सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गयी. इसके बाद कल तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
What's Your Reaction?