पीएम मोदी श्रीलंका के प्रतिष्ठित मित्र विभूषण पदक से सम्मानित, कहा, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका सरकार ने अपने देश ते प्रतिष्ठित मित्र विभूषण पदक से सम्मानित किया है. आज शनिवार को पीएम मोदी ने कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को करते हुए कहा, राष्ट्रपति दिसानायके द्वारा श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गौरव की […]

Apr 5, 2025 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी श्रीलंका के प्रतिष्ठित मित्र विभूषण पदक से सम्मानित, कहा, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका सरकार ने अपने देश ते प्रतिष्ठित मित्र विभूषण पदक से सम्मानित किया है. आज शनिवार को पीएम मोदी ने कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को करते हुए कहा, राष्ट्रपति दिसानायके द्वारा श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है.

पीएम मोदी को किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रदान किया गया 22वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह भी कहा कि यह भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है. हमने एक सच्चे पड़ोसी मित्र का कर्तव्य निभाया है. 2019 का आतंकी हमला, कोविड महामारी, श्रीलंका आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए कहा, भारत हर कठिन परिस्थिति में श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा रहा है. बता दें कि पीएम मोदी को किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रदान किया गया 22वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

मोदी शुक्रवार शाम थाईलैंड की दो दिन की यात्रा पूरी कर श्रीलंका पहुंचे

जान लें कि प्रधानमंत्री मोदी कल शुक्रवार शाम थाईलैंड की दो दिन की यात्रा पूरी कर श्रीलंका पहुंचे. कोलंबो के भंडारनायके हवाई अड्डे पर श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा, मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर और दो अन्य ने उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि पीएम मोदी यह 2019 के बाद पहली श्रीलंका यात्रा है. कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने यहां राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की.

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया. कोलंबो पहुंच गया हूं. स्वागत करने वालों का शुक्रिया. लिखा कि श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों का इंतजार है. यहां ताज समुद्र होटल में भारतीय मूल के लोगों ने उनका स्वागत किया.यह जानना जरूरी है कि भारत और श्रीलंका के संबंधों में 2022 में उस समय रिश्तों में खटास आ गयी थी,

चीन का एक युद्धपोत कोलंबो बंदरगाह पर तैनात किया गया था. 

जब चीन के मिसाइल और सैटेलाइट ट्रैकिंग जहाज ने हंबनटोटा बंदरगाह पर लंगर डाला था. इस क्रम में चीन का एक युद्धपोत कोलंबो बंदरगाह पर तैनात किया गया था. लेकिन समय ने करवट बदली. पिछले साल अनुरा कुमारा दिसानायके चुनाव जीत कर 10वें राष्ट्रपति बने. दिसानायके वामपंथी विचारधारा वाले नेता माने जाते हैं चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर श्रीलंका की बागडोर उनके हाथों में आती है, तो वह चीन को भारत पर तरजीह दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : वक्फ (संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow