सात साल के लंबे इंतजार के बाद आज हॉकी इंडिया लीग 2.0 का होगा आगाज

Ranchi: सात साल के लंबे इंतज़ार के बाद हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) आज से एक बार फिर भारतीय हॉकी के मैदान में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार लीग ज्यादा रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने वाला है, क्योंकि इसमें पहली बार महिलाओं की लीग भी शामिल है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह […]

Dec 28, 2024 - 17:30
 0  1
सात साल के लंबे इंतजार के बाद आज हॉकी इंडिया लीग 2.0 का होगा आगाज

Ranchi: सात साल के लंबे इंतज़ार के बाद हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) आज से एक बार फिर भारतीय हॉकी के मैदान में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार लीग ज्यादा रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने वाला है, क्योंकि इसमें पहली बार महिलाओं की लीग भी शामिल है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से उनके सम्मान में हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 गवर्निंग कमेटी ने बॉलीवुड अभिनेता के निर्धारित प्रदर्शन को रद्द करने की घोषणा की है. बता दें कि आज राउरकेला में होने वाले उद्घाटन समारोह में सारा अली खान और लोकप्रिय गायक किंग का कार्यक्रम होना था.
हीरो हॉकी इंडिया लीग का आज उद्घाटन कार्यक्रम के बाद टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच निर्धारित मैच के साथ शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें –झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में आएगी तेजी, DGP हर हफ्ते 16 जिलों के SP संग करेंगे बैठक

पुरुषों में आठ टीमें शामिल

एचआईएल में आठ पुरुष टीमें खिताब के लिए जद्दोजहद करेगी. इनमें- दिल्ली एसजी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब, वेदांता कलिंगा लांसर्स, गोनासिका, हैदराबाद तूफान, तमिलनाडु ड्रैगंस और यूपी रुद्रास शामिल हैं. वहीं महिलाओं की लीग जो 12 जनवरी से शुरू होने वाली महिलाओं की लीग में चार टीमें हिस्सा लेंगी.

लीग में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें- ओलंपिक पदक विजेता शमशेर सिंह, ऑस्ट्रेलिया के जैक वेटन, बेल्जियम के जेरोन बार्ट, नीदरलैंड्स के लार्स बाल्क और फ्लोरिस वोर्टेलबोअर आदि शामिल हैं. दर्शकों के लिए उद्घाटन समारोह और सभी मैचों के टिकट निःशुल्क किए गए हैं.

पुरुषों के टूर्नामेंट में दो चरण के लीग चरण में आठ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी. पहले चरण में सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. दूसरे चरण में आगे के मैचों के लिए टीमों को दो पूर्व-निर्धारित ग्रुप में बांटा जाएगा. लीग स्टेज के अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसका फाइनल 1 फरवरी को होगा.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग सदर SDO की पत्नी की रांची में इलाज के दौरान मौत, पति व ससुराल वालों पर जलाने का आरोप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow