सासन गिर : पीएम मोदी ने 2,927 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लॉयन की समीक्षा की, एशियाई शेरों की आबादी बढ़ाने की पहल…
एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों और महिलाओं के योगदान की सराहना की. Ahmedabad : विश्व वन्यजीव दिवस पर आज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जूनागढ़ में 2,927 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लॉयन की समीक्षा की. प्रोजेक्ट के तहत एशियाई शेरों की आबादी बढ़ाने […]

एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों और महिलाओं के योगदान की सराहना की.
Ahmedabad : विश्व वन्यजीव दिवस पर आज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जूनागढ़ में 2,927 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लॉयन की समीक्षा की. प्रोजेक्ट के तहत एशियाई शेरों की आबादी बढ़ाने की पहल की गयी है. बता दें कि आज सोमवार सुबह पीएम ने गुजरात के गिर वन्यजीव अभयारण्य में सफारी की. यह भारत में एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है. यहां 674 शेर रहते हैं. पीएम ने यहां कई तस्वीरें क्लिक की. श्री मोदी ने वन्यजीव अभयारण्य के ग्राउंड स्टाफ के साथ बातचीत की. वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर जोर दिया.
This morning, on #WorldWildlifeDay, I went on a Safari in Gir, which, as we all know, is home to the majestic Asiatic Lion. Coming to Gir also brings back many memories of the work we collectively did when I was serving as Gujarat CM. In the last many years, collective efforts… pic.twitter.com/S8XMmn2zN7
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2025
Gujarat: PM Modi interacts with ground staff at Gir National Park on World Wildlife Day
Read @ani Story | https://t.co/FpiwRMuRzb#PMModi #WorldWildlife #Gujarat #Girforest pic.twitter.com/CrQXLr0TSn
— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2025
Jai Somnath! pic.twitter.com/niZgFgHRtv
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2025
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि सामूहिक प्रयासों के कारण एशियाई शेरों की आबादी में लगातार वृद्धि देखी गयी है. उन्होंने एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों और महिलाओं के योगदान की सराहना की. बता दें कि प्रोजेक्ट लॉयन के तहत 2927 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है. इस योजना गुजरात के गिर के सासन में अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय बनाया जा रहा है. खबर है कि यह राष्ट्रीय वन्यजीव रोग निदान केंद्र के रूप में काम करेगा.
जंगल में शेरों की सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जायेगी
जानकारी के अनुसार इस अस्पताल से कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (CDV) और बेबेसिया जैसी बीमारियों की निगरानी और रोकथाम की जा सकेगी. इन बीमारियों के कारण 2018 और 2020 में शेरों को खतरा पैदा हुआ था. इसके अलावा प्रोजेक्ट लॉयन योजना के तहत जंगल में शेरों की सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जायेगी. ड्रोन से जंगलों की निगरानी की जायेगी. जंगल में प्रवेश करने और बाहर निकलने के रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. शेरों की सुरक्षा के लिए 33 रैपिड रिस्पांस यूनिट्स और 100 नये ट्रैकर पोस्ट बनेंगे. 2020 में शुरू की गयी प्रोजेक्ट लॉयन परियोजना 10 साल तक चलेगी.
बर्दा डूंगर वन्यजीव अभयारण्य में भी बढ़ेगी शेरों की आबादी
जानकारी के अनुसार गिर में एशियाई शेरों की संख्या बढ़ रही है. प्रोजेक्ट लायन की बात करें तो इसके तहत गिर से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित बर्दा डूंगर वन्यजीव अभयारण्य को शेरों के लिए दूसरे घर के रूप में विकसित किया जाना है. 2020 की की गयी जनगणना के अनुसार गुजरात में 674 शेर हैं. 2015 से 2020 तक यहां शेरों की आबादी 29 प्रतिशत बढ़ी.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सोमनाथ जिले में स्थित प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर में विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. उन्होंने सोमनाथ महादेव का जलाभिषेक भी किया. इससे पहले उन्होंने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया. तीन हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में मौजूद है.
पीएम मोदी ने वन्यजीव संरक्षण में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने काम को याद किया
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने वन्यजीव संरक्षण में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने काम को याद किया.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, आज सुबह, #विश्ववन्यजीवदिवस पर, मैं गिर में सफारी पर गया, जो, जैसा कि हम सभी जानते हैं, राजसी एशियाई शेरों का घर है. गिर आकर मुझे उन कार्यों की भी यादें ताज़ा हो गयी जो हमने सामूहिक रूप से तब किये थे जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. पिछले कई वर्षों में, सामूहिक प्रयासों से यह सुनिश्चित हुआ है कि एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले दशक में बाघों, तेंदुओं और गैंडों की आबादी में भी वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि हम वन्यजीवों को कितना महत्व देते हैं और जानवरों के लिए स्थायी आवास बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों और महिलाओं के योगदान की सराहना की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






