सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, इंडिया गठबंधन इसे कूड़ेदान में फेंक देगा: राहुल गांधी
Mahendragarh : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जायेगा इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की. लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में आज बुधवार को […]
Mahendragarh : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जायेगा इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की. लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में आज बुधवार को अपनी पहली जनसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Addressing a public meeting in Haryana’s Mahendragarh, Congress leader Rahul Gandhi says, “…PM Narendra Modi has made the Jawans of India like labourers… Army doesn’t want Agniveer scheme, it’s a scheme made by PMO. Once Congress come to power we will throw this… pic.twitter.com/daZDzdcHrO
— ANI (@ANI) May 22, 2024
#WATCH | Addressing a public meeting in Haryana’s Mahendragarh, Congress leader Rahul Gandhi says, “…I am not a king, PM Modi is. I never want to be one. I am your son, brother but not the king.” pic.twitter.com/KP2W3RBdkq
— ANI (@ANI) May 22, 2024
मोदी ने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है
अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया, यह सेना की योजना नहीं बल्कि मोदी की योजना है, सेना ऐसा नहीं चाहती. राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में कहा, जब इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे.” उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं देश के युवाओं द्वारा सुरक्षित हैं और हमारे युवाओं के डीएनए में देशभक्ति है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, मोदी ने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है.
चार जून को हम सत्ता में आयेंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, वे कहते हैं कि शहीद दो तरह के होंगे – एक सामान्य जवान और अधिकारी जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरी तरफ गरीब परिवार का व्यक्ति जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है. अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन और न ही कैंटीन की सुविधा मिलेगी. किसानों के मुद्दे पर निशाना साधते हुए गांधी ने मोदी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चार जून को जब हम सत्ता में आयेंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, जहां तक कृषि ऋण को माफ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लायेंगे.
wpse_comments_template]
What's Your Reaction?