सेल की किरीबुरु खदान को कलिंग पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार
kiriburu : सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान को 8 जून को भुवनेश्वर में आईक्यूईएमएस द्वारा आयोजित 9वें राष्ट्रीय पर्यावरण, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन (इइसीसी)- 2024 सम्मेलन में कलिंग पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 5 स्टार पुरस्कार मिला. किरीबुरु खदान के सहायक महाप्रबंधक (ईएंडएल) प्रवीण कुमार और ऋषभ सिंह, सहायक प्रबंधक (ईएंडएल) ने किरीबुरू आयरन […]
kiriburu : सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान को 8 जून को भुवनेश्वर में आईक्यूईएमएस द्वारा आयोजित 9वें राष्ट्रीय पर्यावरण, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन (इइसीसी)- 2024 सम्मेलन में कलिंग पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 5 स्टार पुरस्कार मिला. किरीबुरु खदान के सहायक महाप्रबंधक (ईएंडएल) प्रवीण कुमार और ऋषभ सिंह, सहायक प्रबंधक (ईएंडएल) ने किरीबुरू आयरन ओर माइंस, सेल-बीएसएल की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : पंचायत प्रतिनिधियों ने निरसा प्रखंड कार्यालय में चल रहा निर्माण कार्य रोका
What's Your Reaction?