लातेहार: डीसी ने की NCORD समिति की बैठक, दिये निर्देश

Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिला स्तरीय (NCORD) समिति की बैठक की. बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर रोकथाम करने पर चर्चा किया गया. इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने के लिए NCORD समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए. बैठक […]

Feb 5, 2025 - 05:30
 0  1
लातेहार: डीसी ने की NCORD समिति की बैठक, दिये निर्देश

Latehar: डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिला स्तरीय (NCORD) समिति की बैठक की. बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर रोकथाम करने पर चर्चा किया गया. इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने के लिए NCORD समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में अफीम की खेती के विरुद्ध थाना स्तर व अंचल स्तर पर की गई कार्रवाई की थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी से जानकारी ली गई. ​

डीसी ने सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अफीम की खरीद बिक्री करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. जिन क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलती है तो खेती के विनष्टीकरण के साथ-साथ जिनके द्वारा खेती की गई है और जो लोग उसमें संलिप्त हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें. ​पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध अफीम, भांग की खेती और नशे के खतरे को नियंत्रित करने के लिए सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस पर सतत निगरानी रखने एवं ऐसी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया.

एसपी ने कहा कि किसी भी समाज के लिए ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों का सेवन बहुत ज्यादा घातक होता है. इससे सख्ती निपटने की जरुरत है. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अजय कच्छप मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा में महाकुंभ हादसे को लेकर मोदी-योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, मृतकों का आंकड़े छुपाये जा रहे…

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow