हजारीबाग: गुरहेत पंचायत में डाक चौपाल का आयोजन

Hazaribagh: भारतीय डाक विभाग की ओर से गुरहेत पंचायत भवन में बुधवार को डीसीडीपी के तहत डाक चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि सहायक डाक अधीक्षक (सेंट्रल) ब्रजेश कुमार पासवान उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि डाक चौपाल डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल है. इसका उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक केंद्रित सेवाओं […] The post हजारीबाग: गुरहेत पंचायत में डाक चौपाल का आयोजन appeared first on lagatar.in.

Sep 12, 2024 - 05:30
 0  3
हजारीबाग: गुरहेत पंचायत में डाक चौपाल का आयोजन

Hazaribagh: भारतीय डाक विभाग की ओर से गुरहेत पंचायत भवन में बुधवार को डीसीडीपी के तहत डाक चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि सहायक डाक अधीक्षक (सेंट्रल) ब्रजेश कुमार पासवान उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि डाक चौपाल डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल है. इसका उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक केंद्रित सेवाओं को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में लाना है, जिससे पहुंच और सुविधा में सुधार होगा. हमारा संकल्प डाक सेवा को जन सेवा के रूप में स्थापित करना है. यह तभी संभव है, जब हम आम जन के बीच उपस्थित होंगे. डाकघर में डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं.

ब्रजेश ने कहा कि ग्रामीण/डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम पर अधिक बोनस देता है. 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन व आधार मोबाइल अपडेशन की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघर में उपलब्ध है. सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दिए जाने वाली सहायता जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना आदि का लाभ डाकघर बचत खाता पर उपलब्ध है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 18 से 65 वर्ष के खाताधारक 320 रुपये में पांच लाख, 549 रुपये में 10 लाख, 749 रुपये में 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु व स्थायी विकलांगता पर पूरा भुगतान किया जाता है. साथ ही साथ इलाज व बाल शिक्षा लाभ की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही साथ स्वास्थ्य बीमा, वाहन बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है. मौके पर डाक अधिदर्शक राजीव कश्यप, डाक सहायक प्रियम राज, प्रियांशु ठाकुर, संजीत यादव, आशीष पांडे, जितेंद्र कुमार, दामोदर यादव, अविनाश हेम्ब्रम, प्रीति कुमारी, अंजलि राय, रेखा देवी, डींकी राज, कालीचरण राम, रोबिन कुमार रौशन, प्रभात कुमार, राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर

The post हजारीबाग: गुरहेत पंचायत में डाक चौपाल का आयोजन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow