Chakradharpur : प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में किया गया. यहां मौजूद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दमखम दिखाया. मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मीना जोंको, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, बीस सूत्री सदस्य प्रदीप कुमार महतो व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पवन […] The post Chakradharpur : प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता appeared first on lagatar.in.
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में किया गया. यहां मौजूद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दमखम दिखाया. मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मीना जोंको, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, बीस सूत्री सदस्य प्रदीप कुमार महतो व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार सिंह उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर व हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजूई ने कहा कि सहाय योजना के तहत राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पीएम के कार्यक्रम को लेकर पार्किंग खाली कराया, मंच निर्माण शुरू
स्कूली बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, इसलिए बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में भी लगन और तन्मयता रखें, भविष्य बनेगा. इस अवसर पर अंडर 14, 17 व 19 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं खेली जाएंगी. बुधवार को एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. शेष स्पर्धाओं का आयोजन बाद में होगा.इस मौके पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आगामी 13 सितंबर को भाग लेंगे. इस अवसर पर शिव शंकर प्रधान, अजय महतो, बुधराम महतो, देवाशीष रक्षित, संतोष चक्रवर्ती, सुशीला बिरूवा, प्रियंका कुमारी, अनिल प्रजापति, अश्वनी कुमार दास, पंकज कुमार महतो समेत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : 13 को दिल्ली में सेमिनार व 14 को जंतर-मंतर पर होगा प्रदर्शन
विजेता प्रतिभागियों की सूची
दौड़ 100 मीटर अंडर-14 बालक में जगन्नाथ बांदिया, विष्णु सुंडी, कायरा बोदरा, दौड़ 100 मीटर अंडर-14 बालिका में सलोमी जोंको, आशिकी कुमारी, शुरु सुरीन, दौड़ 100 मीटर अंडर-17 बालक में सुरसिंह सिजुई, मनीष हेंब्रम, सुनील केराई, दौड़ 100 मीटर अंडर-17 बालिका में सोनाली सामड, निकिता महतो, रोयबारी बोदरा, दौड़ 100 मीटर अंडर-19 बालक में सानगी सुरीन, सुभाष कोड़ा, मुखिया हेंब्रम, दौड़ 100 मीटर अंडर 19 बालिका में अनिता बोदरा, पिंकी वानसिंह, दौड़ 200 मीटर अंडर-14 बालक में विवेक टोप्पो, लालसिंह लोआदा, विष्णु सुंडी, दौड़ 200 मीटर अंडर-14 बालिका में असरिता देवगम, मनिका सामड, दौड़ 200 मीटर अंडर-17 बालक में डोमा बोदरा, अर्जुन तांती, जॉन जोंको, दौड़ 200 मीटर अंडर-17 बालिका में सविता मुंडा, पूनामी बागे, संध्या सोय, दौड़ 200 मीटर अंडर-19 बालक में बासु बोदरा, सीताराम हांसदा, कूलदीप महतो, दौड़ 200 मीटर अंडर-19 बालिका में अनिता बोदरा, सुखमती बोदरा, दौड़ 400 मीटर अंडर-14 बालक में अहेस महतो, विशाल गागराई, सादो गागराई, दौड़ 400 मीटर अंडर-14 बालिका में मनिका केराई, सानिया सामाड, गौरी तिर्की, दौड़ 400 मीटर अंडर-17 बालक में सानगी सुरीन, सूरज दोंगो, गोपी सुरीन, दौड़ 400 मीटर अंडर-17 बालिका में पूजा केराई, आशा जिंगी मेलगांडी, लक्ष्मी कुजूर, दौड़ 400 मीटर अंडर-19 बालक में बासु बोदरा, संदीप लोहार, धीरत महतो, दौड़ 600 मीटर अंडर-14 बालक में मांगीलाल गिलुवा, घनश्याम बोदरा, राज बोदरा, दौड़ 600 मीटर अंडर-14 बालिका में असरिता देवगम, नेहा गागराई, ईशा कच्छप, अंडर-17 बालक 800 मीटर में राकेश जोंको, रोहित पूर्ति, अंडर-17 बालक 3000 मीटर में सचिन बानरा, अंडर-19 में दिनेश जामुदा को प्रथम तीन स्थान के लिए चुना गया. इसके साथ ही रीले रेस, ऊंची कूद, शॉट पूट, लंबी कूद, भाला फेंक समेत अन्य स्पर्धाओं के विजेता चुने गये. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : रांची: चैंबर चुनाव के दिन करीब, नाम वापसी के बाद प्रत्याशी होंगे रेस
फोटो संख्या
08. पोड़ाहाट स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ करती जिप सदस्य लक्ष्मी हांसदा व मीना जोंको
09.एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं
The post Chakradharpur : प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?