बोकारो : भाजपा की रायशुमारी बैठक में हंगामा, आरएन ओझा ने बिरंची पर लगाए गंभीर आरोप
Bokaro : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर बोकारो में बुधवार को आयोजित भाजपा का रायशुमारी कार्यक्रम हंगामेदार रहा. जिला कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व सांसद प्रतिनिधि भैया आरएन ओझा ने विधायक बिरंची नारायण पर गंभीर आरोप लगाए. ओझा ने कहा कि रायशुमारी की बनी लिस्ट से उनका नाम विधायक के इशारे पर गायब […] The post बोकारो : भाजपा की रायशुमारी बैठक में हंगामा, आरएन ओझा ने बिरंची पर लगाए गंभीर आरोप appeared first on lagatar.in.
Bokaro : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर बोकारो में बुधवार को आयोजित भाजपा का रायशुमारी कार्यक्रम हंगामेदार रहा. जिला कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व सांसद प्रतिनिधि भैया आरएन ओझा ने विधायक बिरंची नारायण पर गंभीर आरोप लगाए. ओझा ने कहा कि रायशुमारी की बनी लिस्ट से उनका नाम विधायक के इशारे पर गायब कर दिया गया. यह पार्टी नियमावली के विपरीत है. बोकारो विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर आयोजित रायशुमारी में पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम बतौर प्रभारी शामिल हुए. सेक्टर 2 के अंबे गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बोकारो विधानसभा के 9 मंडलों की जिला समिति व कार्यसमिति सदस्यों की मतदान के जरिए राय ली. इस दौरान तीन नाम पर गुप्त मतदान हुआ. जिसमें क्रमांक 1 से 3 तक वरीयता के मुताबिक वोट देने की बात कही गई.
मीडिया से बात करते हुए डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि यह भाजपा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. क्योंकि जो व्यक्ति सदन में जाएगा उसमें सभी की सहभागिता जरूरी है और कार्यकर्ताओं की राय से अगर कोई प्रत्याशी बनता है, तो इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है. पूर्व सांसद प्रतिनिधि भैया आरएन ओझा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लिस्ट में मेरा क्रमांक संख्या 13 में नाम था, जिसे काट दिया गया. वह इस मुद्दे को पार्टी की प्रदेश इकाई के समक्ष उठाएंगे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार राजनीतिक लड़ाई लड़ने में सक्षम नहींः भाजपा
The post बोकारो : भाजपा की रायशुमारी बैठक में हंगामा, आरएन ओझा ने बिरंची पर लगाए गंभीर आरोप appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?