Chandil : राम और कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

Chandil (Dilip Kumar) :  चांडिल बाजार के डैम रोड स्थित मुनका धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा विशिष्ट प्रसंग बुधवार को वामन अवतार, रामजन्म व कृष्णजन्म की कथा सुनकर भाव-विभोर हुए. श्रीधाम वृंदावन से आए कथावाचक पंडित सुरश चंद्र शास्त्री जी महाराज ने वामन अवतार, राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा का व्याख्यान किया. श्रीमद्भागवत कथा सुनने […] The post Chandil : राम और कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु appeared first on lagatar.in.

Sep 12, 2024 - 05:30
 0  3
Chandil : राम और कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

Chandil (Dilip Kumar) :  चांडिल बाजार के डैम रोड स्थित मुनका धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा विशिष्ट प्रसंग बुधवार को वामन अवतार, रामजन्म व कृष्णजन्म की कथा सुनकर भाव-विभोर हुए. श्रीधाम वृंदावन से आए कथावाचक पंडित सुरश चंद्र शास्त्री जी महाराज ने वामन अवतार, राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा का व्याख्यान किया. श्रीमद्भागवत कथा सुनने प्रतिदिन चांडिल बाजार समेत आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मुनका धर्मशाला पहुंच रहे हैं. कथावाचक के सुंदर व्याख्यान से श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. कथा प्रतिदिन दोपहर बाद चार से सात बजे तक हो रही है.

इसे भी पढ़ें :  Chakradharpur : प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता

सप्ताह व्यापी श्रीमद्भागवत कथा विशिष्ट प्रसंग रविवार को कलश स्थापना के बाद श्रीमद्भागवत पूजन और भागवत का महत्व के व्याख्यान के साथ प्रारंभ हुआ था. श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को बाल लीला व गोवर्धन पूजा का महात्म्य बताया जाएगा. छठे दिन शुक्रवार को महारास लीला एवं रूकमिणी विवाह का प्रसंग होगा. श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित पर कथा सुनाने के बाद भागवत को विश्राम दिया जाएगा. इस अवसर पर मुनका धर्मशाला में हवन यज्ञ कर पूर्णाहूति दी जाएगी. कथा के बाद पूर्णाहूति अनुष्ठान के संपन्न होने पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa : 13 को दिल्ली में सेमिनार व 14 को जंतर-मंतर पर होगा प्रदर्शन

The post Chandil : राम और कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow