बोकारो : डीसी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को दिलाई शपथ
Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया. डीसी विजया जाधव ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. जिस तरह हम वयस्क होने पर अपने […]

Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया. डीसी विजया जाधव ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. जिस तरह हम वयस्क होने पर अपने करियर के लिए प्लानिंग करते हैं, उसी तरह अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए भी प्लानिंग करनी चाहिए. अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना सभी योग्य नागरिकों का कर्तवय है.
मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, मानिक प्रजापति आदि उपस्थित थे.
बेहतर काम करने वाले 26 बीएलओ सम्मानित
इस विशेष अवसर पर बेहतर काम करने वाले जिले के 26 बीएलओ को सम्मानित किया गया. डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यायल कक्ष में सांकेतिक रूप से 4 बीएलओ को सम्मानित किया. बीएलओ कविता देवी, शकुंतला देवी, संध्या हांसदा व मीरा देवी को उन्होंने साल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : जैक बोर्ड की कक्षा 8वीं व 9वीं की परीक्षा स्थगित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






