रांची: आर्ट ऑफ गिविंग रांची इकाई की मैराथन का समापन
Ranchi: केआइआइटी, केआइएसएस एवं आर्ट ऑफ गिविंग के प्रणेता प्रो.अच्युता सामंत की सोच को अमली जामा पहनाने की दिशा में आर्ट ऑफ गिविंग की रांची इकाई द्वारा आयोजित मैराथन का समापन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मैराथन का उद्घाटन कर इसे ऐतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभाई. […]
Ranchi: केआइआइटी, केआइएसएस एवं आर्ट ऑफ गिविंग के प्रणेता प्रो.अच्युता सामंत की सोच को अमली जामा पहनाने की दिशा में आर्ट ऑफ गिविंग की रांची इकाई द्वारा आयोजित मैराथन का समापन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मैराथन का उद्घाटन कर इसे ऐतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभाई. दौड़ की शुरुआत एचईसी क्षेत्र के सेक्टर 3 मैदान से हुई और धुर्वा गोलचक्कर, विधानसभा मार्ग होते हुए सेक्टर 3 मैदान के पास ही संपन्न हुई. मैराथन के आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल भावना को बढ़ावा देना, बल्कि समाज में एकजुटता और जागरूकता का संदेश देना भी था.
इस दौरान प्रतिभागियों ने पूरे जोश वा उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया. इसमें रांची वासियों का भरपूर समर्थन वा उत्साह देखा गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने शिक्षाविद वा समाजसेवी प्रो.अच्युत सामंत के उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रो.सामंत द्वारा शिक्षा वा समाज के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास युवाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रेरणास्त्रोत है. मौके पर कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया. कार्यक्रम में सुनील सहाय, विकास वर्मा, विश्वजीत नंदी, संजय कुमार, उत्तम राज आदि शामिल थे. सभी ने आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.
स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देने वाला मंच है
यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह समाज में जागरूकता लाने वा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देने वाला एक मंच भी था. प्रतिभागियों वा आयोजकों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया. इस मैराथन ने रांचीवासियों के दिलों में एक खास जगह बनाई, और इसे आने वाले वर्षों में और बड़े स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया.
इसे भी पढ़ें – पुतिन ने कहा, ट्रंप होते, तो रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं होता, डोनाल्ड ट्रंप को बेईमानी से हराया गया था…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?