हजारीबाग: चौपारण में देवी दुर्गा की विदाई पर नम हुईं आंखें
Hazaribagh: जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वहीं चौपारण प्रखंड के भिन्न-भिन्न 9 स्थानों पर स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा की श्रद्धालुओं ने दस दिनों तक भक्तिभाव व आस्था से आराधना किया. विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला और अपने पति की लंबी आयु की कामना करते […] The post हजारीबाग: चौपारण में देवी दुर्गा की विदाई पर नम हुईं आंखें appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वहीं चौपारण प्रखंड के भिन्न-भिन्न 9 स्थानों पर स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा की श्रद्धालुओं ने दस दिनों तक भक्तिभाव व आस्था से आराधना किया. विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला और अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए माता को विदा किया. हालांकि यह क्षण थोड़ी देर के लिए भावुक था, सिंदूर खेला में चांदनी सिन्हा, नंदनी केशरी, शौभा देवी, रिया केशरी, सुमन सिन्हा, श्वेता सिन्हा, आरती केशरी, रागनी केशरी आदि महिलाएं शामिल रहीं.
सिंदूर खेला के बाद शोभायात्रा निकाली गई
सिंदूर खेला के बाद शोभायात्रा निकाली गई. पूजा पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलों पर प्रशासन की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहने से शांति-सौहार्दपूर्वक पूजा संपन्न हो गया. प्रखंड के हथिंदर, दैहर, चौपारण, मानगढ़, बहेरा, पांड़ेयबारा, सिंघरावां, रामपुर और बसरिया में दुर्गा मां के भक्ति ने मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति-भाव से आराधना की. आरती व मंगल कामना कर मां दुर्गे की प्रतिमा को तालाब में विसर्जित किया गया.
दुर्गा पूजा संपन्न करवाने में सांसद मनीष जसवाल, विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, जिप सदस्य रवि शंकर यादव, राकेश रंजन, आरती कौशल, जिला महामंत्री सुनील साहू,एसडीओ जोहन टुडू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सर्किल इंस्पेक्टर विमल कुमार, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने पूजा पंडालों का निरीक्षण तथा शांति, सुरक्षा व्यवस्था की जायजा ले पूजा संपन्न करवाया. पूजा को संपन्न करवाने में चौपारण दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सह चौपारण प्रेस क्लब संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद भगत, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता एवं पंडाल समिति अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर केशरी, टुनु बरनवाल, मनोज सिंह, उमेश सिंह, रितेश सिन्हा, रौशन केशरी, मनीष साव आदि शामिल रहे.
बसरिया में डांडिया नृत्य का आयोजन
बसरिया में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. महिलाओं के साथ बच्चे भी खूब झूमे. पूर्व विधायक मनोज यादव ने पूजा पंडाल के समीप नृत्य का शुभारंभ किया. मंच संचालन शिक्षक प्रेम कुमार ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य आरती कौशल, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, पड़रिया मुखिया पप्पू रजक, भाजपा नेता पिंटू सोनी, शिक्षक भुनेश्वर साव, रामधनी डांगी, विजय साव आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, राहुल गांधी ने कहा- महाराष्ट्र में लॉ एंड आर्डर समाप्त हो गया है
The post हजारीबाग: चौपारण में देवी दुर्गा की विदाई पर नम हुईं आंखें appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?