हजारीबाग: बारिश के बाद सड़क, गली व घरों में घुसा कचड़ा

Hazaribagh: जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश ने आम लोगों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं सड़क पर घुटने भर पानी जमा है, तो कहीं नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है. हालांकि अब बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन उसके बाद भी शहर के जो हाल देखने को मिल रहे हैं […] The post हजारीबाग: बारिश के बाद सड़क, गली व घरों में घुसा कचड़ा appeared first on lagatar.in.

Sep 16, 2024 - 17:30
 0  2
हजारीबाग: बारिश के बाद सड़क, गली व घरों में घुसा कचड़ा

Hazaribagh: जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश ने आम लोगों को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं सड़क पर घुटने भर पानी जमा है, तो कहीं नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है. हालांकि अब बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन उसके बाद भी शहर के जो हाल देखने को मिल रहे हैं उससे शहर का हर व्यक्ति परेशान है. जहां देखो वहां सड़कों पर गंदगी फैली नजर आ रही है, लेकिन इसको साफ कराने का जिम्मा रखने वाले अधिकारी कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं और सफाई नहीं कराई जा रही है. सफाईकर्मियों की हड़ताल टूटी लेकिन सफाई अभियान में वो गतिशीलता नहीं दिखी जो दिखनी चाहिए थी.

शहर की छोटी से छोटी गली भी गंदगी से पटी पड़ी है

बता दें कि सफाई कर्मियों की हड़ताल से पूरे शहर में कचरा पसरा था. हड़ताल को खत्म हुए तीन दिन हो गए थे, बारिश का अलर्ट लगातार आ रहा था. उसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने सफाई को लेकर वो तत्परता नहीं दिखाई जो दिखानी चाहिए थी. परिणामस्वरूप शहर में का कूड़ा तेज़ बारिश के बहाव में सड़कों के बीच, गलियों में और घरों में प्रवेश कर गया है. अभी जहां देखो वहां नालियां चोक हैं. शहर की छोटी से छोटी गली भी गंदगी से पटी पड़ी है. बारिश में सड़कें गंदगी से लबालब हो गयी हैं. सड़कों पर आधा-आधा फीट तक पानी बह रहा है, जितनी देर बारिश होती है उतने समय तक लोग मजबूरी में घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं. लोगों की कई शिकायतों के बाद भी नगरपालिका की नींद नहीं खुल रही है. ऐसी स्थिति में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र के लोग बदबू से परेशान हैं

शहर के कोर्रा थाना की घासी मोहल्ला की दर्जनों शिकायत मिलने के बाद भी कूड़े की सफाई नहीं की जा रही है जहां करीब आधा फीट तक सड़क पर पानी भर जाता है. जलभराव वाली जगहों की जानकारी होने के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान देना नहीं चाहते हैं. शहर के ओमपुरी रोड, मटवारी चौराहा, हुडहुडु रोड, पंडित जी रोड, कल चौक, हिंदू स्कूल गली, सेठ मोहल्ला चौक, बड़ा बाजार की मुख्य सड़क पर स्थित नालियां तक साफ नहीं की गई हैं. ऐसे में पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र के लोग बदबू से परेशान हैं. इस क्षेत्र के दुकानदार भी बदबू से परेशान हैं. बदबू के कारण उनकी ग्राहकी पर असर पड़ रहा है.

दुकानदारों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द नगरपालिका द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराई जाती है तो सभी दुकानदार नगरपालिका में जाकर धरना देने के लिए विवश हो जायेंगे. वहीं इस संबंध में कई शहर वासियों ने बताया कि नगर निगम के आधे सफाईकर्मी अब नगर निगम के बाबू बन चुके हैं. कुछ सफाई कर्मी है जो समय-समय पर सफाई करते देखे जाते हैं. शहर वासियों ने यह भी बताया कि अभी करमा खत्म हुआ है. रोड में दर्जनों लोग करम बेच रहे थे और जो नहीं बिका वह भी सड़क के किनारे ही फेंक कर चले गए. जनप्रतिनिधि भी मौन धारण किए हुए हैं, जबकि नगर निगम पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान होना चाहिए न कि वह केवल अपने ही प्रचार प्रसार करते रहे.

इसे भी पढ़ें – केंद्र सरकार देश में जनगणना कराने पर कर रही मंथन, जातिगत पर संशय…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

The post हजारीबाग: बारिश के बाद सड़क, गली व घरों में घुसा कचड़ा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow