हजारीबाग : मार्खम कॉलेज में प्रधान सहायक सूर्यकांत गांगुली को दी गयी भावभीनी विदाई

 Hazaribagh : स्थानीय मार्खम कॉलेज में मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए प्रधान सहायक सूर्यकांत गांगुली को भावभीनी विदाई दी गयी.  इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि प्रधान सहायक सूर्यकांत गांगुली ने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा से, ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसे कॉलेज परिवार हमेशा याद रखेगा. […]

Jan 1, 2025 - 05:30
 0  1
हजारीबाग : मार्खम कॉलेज में प्रधान सहायक सूर्यकांत गांगुली को दी गयी  भावभीनी विदाई

 Hazaribagh : स्थानीय मार्खम कॉलेज में मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए प्रधान सहायक सूर्यकांत गांगुली को भावभीनी विदाई दी गयी.  इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि प्रधान सहायक सूर्यकांत गांगुली ने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा से, ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसे कॉलेज परिवार हमेशा याद रखेगा. प्रधानाचार्या ने मार्खम कॉलेज के बीसीए विभाग में श्री गांगुली के सेवानिवृत्ति विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता की.  उन्होंने कहा कि श्री गांगुली ने विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक में अपनी सेवाएं दी. इन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया उसे इन्होंने बखूबी निभाया. ये महाविद्यालय के लिए नींव के पत्थर रहे. कहा कि सेवाकाल के अंत में सेवानिवृत्ति  एक परंपरा है.

 सूर्यकांत गांगुली ने अपने सेवाकाल में कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति किया

समारोह में कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ श्याम किशोर सिंह ने कहा कि श्री गांगुली हमेशा मेरे अनुज भाई की तरह रहे. इनका व्यवहार सदैव नम्र व सकारात्मक रहा. आज ये अपने लंबे अनुभवों के साथ सेवानिवृत् हो रहे हैं. भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि श्री गांगुली ने अपने सेवाकाल में कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति किया. हर स्थिति में इनका सहयोग कॉलेज को प्राप्त हुआ. कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ विनय कुमार बैठा ने कहा कि इनके सेवाकाल में मैंने कभी भी इनके अंदर ईर्ष्या एवं गुस्सा नहीं देखा. आज से इनके जीवन के नये अध्याय की शुरुआत होगी. रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि इन्होंने हमेशा कॉलेज के हित के लिए कार्य किया. अपने विदाई समारोह पर भावुक होते हुए प्रधान सहायक श्री गांगुली ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सेवाकाल में कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवारी जरूर बनाए रखनी चाहिए. समारोह में भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रंजीत कुमार दास, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ संजय कुसुम लकड़ा, बीएमएलटी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ शालिनी कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मी अजीत कुमार सिंह, सूर्य भूषण ने भी उद्गार व्यक्त किये.

माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सूर्यकांत गांगुली का सम्मान  किया गया 

समारोह में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रधान सहायक का सम्मान माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया. प्रधानाचार्या व  प्रोफेसर इंचार्ज समेत शिक्षकों ने प्रधान सहायक को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में मंच संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी व धन्यवाद ज्ञापन पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक नवजीत शाहदेव ने किया. इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार सिंह,  डॉ गोविंद कुमार झा, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ कनक रागिनी, प्रो संतोष रविदास, डॉ सुधीर तिवारी, डॉ केपी पांडेय, दशरथ प्रसाद यादव, प्रो आरती कुमारी, प्रो रणधीर कुमार एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कृष्णकांत तिवारी, आशुतोष केसरी, नीरज कुमार, सुनील कुमार,  सोनी बरियार, एकता जायसवाल, अन्नपूर्णा, कल्याणी देवी, ज्ञान रंजन, निशांत कुमार, मुकेश कुमार, बबीता देवी समेत शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow