हजारीबाग : व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

Hazaribagh: जिले में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह मामला जिला के गोहरर थाना क्षेत्र के जलहिया गांव तुईयो वन क्षेत्र की है. जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान ग्राम बंडासिंघा बिजली कुदर निवासी त्रिवेणी राणा 65 वर्ष पिता आतो राणा के रूप […]

Dec 12, 2024 - 17:30
 0  1
हजारीबाग : व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

Hazaribagh: जिले में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह मामला जिला के गोहरर थाना क्षेत्र के जलहिया गांव तुईयो वन क्षेत्र की है. जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान ग्राम बंडासिंघा बिजली कुदर निवासी त्रिवेणी राणा 65 वर्ष पिता आतो राणा के रूप में हुई है. त्रिवेणी राणा की हत्या उसके गले में गमछा से फांसी लगाने के बाद एक पेड़ में दोनों टांगों को फंसा खींचकर कर दिया गया है. मृतक का शव गुरुवार को बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें –CM के आदेश पर श्रमिकों का वेतन रोकने और जालसाजी कर कैमरून भेजनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब खलिहान की ओर जा रहे लोगों ने पेड़ से लटके हुए एक शव को देखा. मृतक व्यक्ति बुधवार को कपका बाजार अपने कारपेंटर में उपयोग आने वाले औजार को धार करवाने गये हुए थे. रात को घर वापस नहीं लौटने पर उनकी काफी खोजबीन की गई पर पर कुछ पता नहीं चला. मृतक के शव से कुछ दूरी पर उनकी चप्पल, थैला और औजार पड़ा मिला है.

इसे भी पढ़ें – …..और हेमलाल मूर्मू की जबान फिसली, नीरा यादव मांफी मांगने की मांग पर अड़ी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow