हजारीबाग: हमारा लक्ष्य एक लाख पौधरोपण है – प्रदीप प्रसाद
Hazaribagh: भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि 5 जून से प्रारंभ हरियाली महोत्सव के तहत अब तक पौधरोपण का आंकड़ा 65 हजार को पार गया है. कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता मनोज श्रीवास्तव व प्रदीप प्रसाद के साथ कई खेल प्रेमी एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे. प्रसाद ने कहा कि 5 जून […] The post हजारीबाग: हमारा लक्ष्य एक लाख पौधरोपण है – प्रदीप प्रसाद appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि 5 जून से प्रारंभ हरियाली महोत्सव के तहत अब तक पौधरोपण का आंकड़ा 65 हजार को पार गया है. कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता मनोज श्रीवास्तव व प्रदीप प्रसाद के साथ कई खेल प्रेमी एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे. प्रसाद ने कहा कि 5 जून से प्रारंभ हरियाली महोत्सव का शुभारंभ सांसद मनीष जायसवाल के हाथों किया गया था. विभिन्न स्कूलों, विभिन्न कोचिंग संस्थानों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के हर प्रखंडों में पौधरोपण तथा पौधा का वितरण किया गया है. हमारा लक्ष्य एक लाख पौधों का रोपण और वितरण करना है. इस मुहिम की सफलता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम लगाने के संदेश का भी बड़ा योगदान रहा है. इससे हरियाली महोत्सव मुहिम सफलता की ओर काफी अग्रेषित हुई है.
प्रदीप ने कहा कि हम विशेष रूप से इस नेक पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. पर्यावरण के प्रति उनकी यह पहल देश तथा समाज में एक नया कीर्तिमान हासिल करता नजर आ रहा है. आने वाले समय में पांच लाख पौधरोपण के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाएगा. पौधे की व्यवस्था किस प्रकार की जाए इसकी भी व्यवस्था बेहतर तरीके से की जाएगी. साथ ही प्रदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि रविवार को जिले में ऐतिहासिक रूप से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में दस हजार महिला एवं पुरुष एक साथ सड़कों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पित होकर दौड़ते नजर आएंगे. इस भव्य कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया है. मैराथन दौड़ में किसी भी प्रकार का ड्रेस कोड निश्चित नहीं किया गया है.
कहा कि किसी भी प्रकार की उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है. 7:15 किलोमीटर की दौड़ के दौरान विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शरबत की व्यवस्था की गई है. चिकित्सा व्यवस्था उत्तम रखी गई है एंबुलेंस के साथ एक चिकित्सक को भी उपलब्ध रखा गया है. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत आने वाले सभी धावकों को गांधी मैदान में शरबत के साथ चना सत्तू उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर गांधी मैदान पर कार्यक्रम प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश जन-जन को देंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य हजारीबाग जिले को स्वच्छ, समृद्ध एवं हरियाली मय बनाना है. इस कार्यक्रम में रामगढ़, रांची, कोडरमा और धनबाद जिले से भी धावक हजारीबाग पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत पौधारोपण किया जाएगा. कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.
हरियाली महोत्सव के लिए प्रदीप का जताया आभार
प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षिका चंचला देवी ने पर्यावरण गीत के माध्यम से भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हरियाली महोत्सव की यह मुहिम काफी सराहनीय एवं उचित है. मैं स्वयं पर्यावरण के प्रति अनेक कार्यक्रम आयोजित करती रहती हूं. इनके साथ मिलकर गांव-गांव में पौधे का वितरण तथा पौधरोपण कर रही हूं. इनका यह कार्य उल्लेखनीय है. वहीं खेल प्रेमी सहदेव सिंह ने कहा कि मैराथन दौड़ शहर को हरा-भरा बनाने के दृष्टिकोण से आयोजित किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है. इस कार्यक्रम में शहर के सभी खेल प्रेमियों का सहयोग है. ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से धावकों की रुचि बढ़ती है. खेल प्रेमी मोहम्मद अनवर ने कहा कि इस मैराथन दौड़ में विशेष टेक्निकल लोगों को नियुक्त किया गया है, जो बगैर पक्षपात रिजल्ट सुनाएंगे. जगह-जगह पर मार्किंग करने के लिए पूरी टीम तैनात रहेगी. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मनोज श्रीवास्तव, सहदेव सिंह, मुरारी सिन्हा, मो अनवर, अजीत साहु, बुधन सिह, प्रकाश झा सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – Breaking : सरकार संग सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, तोड़ा बैरिकेडिंग, सीएम आवास पर पत्थरबाजी
The post हजारीबाग: हमारा लक्ष्य एक लाख पौधरोपण है – प्रदीप प्रसाद appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?