हजारीबाग : 16 मवेशी लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
एसपी को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई बिहार की ओर से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था Chouparan (Hazaribagh) : चौपारण जीटी रोड के रास्ते वर्षों से जारी पशु तस्करी पर बीते कुछ माह से चौपारण पुलिस द्वारा अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास जारी है. इस क्रम में पुलिस […]
- एसपी को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
- बिहार की ओर से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था
Chouparan (Hazaribagh) : चौपारण जीटी रोड के रास्ते वर्षों से जारी पशु तस्करी पर बीते कुछ माह से चौपारण पुलिस द्वारा अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास जारी है. इस क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह पशुओं से लदे एक ट्रक सहित दो तस्करों को धर दबोचा है. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि बाराचट्टी (बिहार) की ओर से एक ट्रक पशुओं को लोड कर तिरपाल से ढंककर बंगाल ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया और चोरदाहा चेकपोस्ट पहुंचकर बाराचट्टी (बिहार) की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाने लगी. इसी दौरान सुबह करीब चार बजे एक ट्रक तिरपाल ढंका हुआ आता दिखाई दिया, जिसको नजदीक आने पर रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन को चोरदाहा चेक पोस्ट से कुछ पीछे ही रोक कर वाहन से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्तियों की पहचान मो. हासिम अंसारी (23) पिता मो. फैयाज अंसारी सा.- चांदपुर थाना- रौशनगंज, जिला गया (बिहार) एवं मो. हासिम (35), पिता मो. कमालउद्दीन सा. थाना जिला- बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई. वहीं जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें से 16 मवेशी (बैल) मिले, जिनमें से एक मवेशी (बैल) मृत अवस्था में बरामद किया गया है. इस संदर्भ में चौपारण थाना कांड सं0- 168/24 धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 12(i) (ii) (iii) झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम दर्ज किया गया. वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि निलेश कुमार रंजन, सअनि संजय हांसदा एवं चोरदाहा चेक पोस्ट सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : नई पहलः पोल्ट्री फॉर्म के कचरे से पांच मेगावाट होगा बिजली का उत्पादन
What's Your Reaction?