हजारीबाग: CCL की गश्ती टीम ने 72 टन कोयला किया बरामद
Hazaribagh: गुप्त सूचना के आधार पर सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के सुरक्षा विभाग ने 72 टन तस्करी कोयले को बरामद किया. गश्ती पर निकली टीम ने छापेमारी कर बरामद कोयले को तापीन नार्थ कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया. एरिया सुरक्षा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार बिमल ने बताया कि बीती रात कुछ महिला-पुरूषों ने सीसीएल के ब्लॉक […]
Hazaribagh: गुप्त सूचना के आधार पर सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के सुरक्षा विभाग ने 72 टन तस्करी कोयले को बरामद किया. गश्ती पर निकली टीम ने छापेमारी कर बरामद कोयले को तापीन नार्थ कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया. एरिया सुरक्षा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार बिमल ने बताया कि बीती रात कुछ महिला-पुरूषों ने सीसीएल के ब्लॉक नंबर 42 स्थित जंगल में तापीन नार्थ कोलियरी से कोयले को चोरी कर जमा किया था.
इसकी गुप्त सूचना विभाग को मिली थी. इस पर सुरक्षा विभाग सक्रिय हुई. गश्ती दलों ने टीम को गठित कर छापेमारी कर जंगल से 72 टन कोयला बरामद किया. टीम ने बरामद सभी कोयले को हाइवा ट्रक से ढुलाई कर तापीन नॉर्थ कोलियरी के प्रबंधन को सौंप दिया. इस टीम में एरिया सुरक्षा निरीक्षक मनेही राजभर, प्रधान सुरक्षा प्रहरी किशुन महतो, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के शिवकुमार मेहता, सीताराम, दिलीप कुमार, वीरू महतो एवं तापीन नॉर्थ परियोजना के सुरक्षा सुरक्षा विभाग के जवान सम्मिलित थे.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने कहा, हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था, केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेहमानों की लिस्ट थरूर ने सौंपी थी
What's Your Reaction?