हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली हमला, अल-कर्द अल-हसन वित्तीय संघ की शाखाएं तबाह
हिजबुल्लाह के ‘खजाने’ पर इजरायल का हमला, बम से तबाह किये अरबों डॉलर Jerusalem : इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को जान से मारने की कोशिश करना हिजबुल्लाह को भारी पड़ा है. इजराइली वायु सेना (आईएएफ) ने ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के बेरूत, दक्षिणी लेबनान और लेबनानी क्षेत्र के दर्जनों ठिकानों पर टारगेटेड व इंटेलिजेंस बेस्ड […] The post हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली हमला, अल-कर्द अल-हसन वित्तीय संघ की शाखाएं तबाह appeared first on lagatar.in.
हिजबुल्लाह के ‘खजाने’ पर इजरायल का हमला, बम से तबाह किये अरबों डॉलर
Jerusalem : इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को जान से मारने की कोशिश करना हिजबुल्लाह को भारी पड़ा है. इजराइली वायु सेना (आईएएफ) ने ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के बेरूत, दक्षिणी लेबनान और लेबनानी क्षेत्र के दर्जनों ठिकानों पर टारगेटेड व इंटेलिजेंस बेस्ड हमला किया है. इस हमले में संगठन से जुड़े अल-कर्द अल-हसन वित्तीय संघ की शाखाएं भी तबाह हो गयी है. इसमें देश के एकमात्र वाणिज्यिक हवाई अड्डे के पास स्थित शाखाएं भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, हिजबुल्लाह ने अपनी शाखाओं में अरबों डॉलर जमा कर रखे थे, जिसमें आतंकवादी संगठन के नाम पर सीधे जमा किया गया पैसा भी शामिल हैं. इस इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के खजाने में जमा अरबों रूपये तबाह हो गये.
इस हमले से हिजबुल्लाह के आतंकी ढांचे व सैन्य क्षमताएं हुई कमजोर
आईडीएफ के अनुसार, हिजबुल्ला की वित्तीय इकाई अल-कर्द अल-हसन एक पंजीकृत गैर-लाभकारी संगठन है. यह संगठन के लिए वित्तीय मदद करने, हिजबुल्लाह की सैन्य शाखा के कार्यकर्ताओं को भुगतान करने और हथियार खरीदने का काम करती है अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन ने इन शाखाओं में पैसा जमा किया था, जो हिजबुल्लाह की आतंकी गतिविधियों को सीधे तौर पर फंड करता है. इस हमले ने हिजबुल्लाह के आतंकी ढांचे, उसकी सैन्य क्षमताओं को कमजोर कर दिया है.
इजरायली हमले में 2,464 लोगों की मौत, 11,530 लोग घायल
इजराइली वायु सेना (आईएएफ) ने हमले से पहले कई कदम उठाये थे, ताकि नागरिकों को नुकसान पहुंचने के जोखिम को कम किया जा सके. आईएएफ ने क्षेत्र में नागरिक आबादी को विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से अग्रिम चेतावनी भी जारी की थी. इससे पहले लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 2,464 तक पहुंच गयी है. वहीं 11,530 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अकेले शनिवार को इजरायली हमलों में 16 लोग मारे गये और 59 अन्य घायल हो गये. इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है. इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गयी और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है.
आठ अक्टूबर से हिजबुल्ला और इजराइल के बीच युद्ध जारी
बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था. हमास के हमलों में करीब 1200 लोग मारे गये थे और 250 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था. इनमें से 101 बंधक अभी लापता हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वो गाजा में मौजूद हैं. इसके बाद आठ अक्टूबर से गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया था. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिये. तब से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच लगभग हर रोज गोलीबारी होती है. व्हाइट हाउस के दूत एमोस होचस्टीन ने तनाव कम करने के लिए कई बार इजराइल और लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात की थी. बावजूद इजराइल और हिजबुल्ला ने के बीच लड़ाई खत्म नहीं हुई.
The post हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली हमला, अल-कर्द अल-हसन वित्तीय संघ की शाखाएं तबाह appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?