हुसैनाबाद : 18 मई को दाता पीर बक्शशाह का सालाना उर्स, चादरपोशी के साथ होगा आगाज

19 मई को कव्वाली का आयोजन, देश के मशहूर कव्वाल शाहरुख साबरी व सबा रंगीली के बीच होगा रोचक मुकाबला Hussainabad, Palamu: हुसैनाबाद स्थित दाता पीर बक्शशाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स को लेकर खगड़िया मुहल्ला स्थित इब्राहिम सेठ के आवास पर बैठक हुई, बैठक में उर्स के मौके पर होने वाले जलसा व कव्वाली […]

May 14, 2024 - 17:30
 0  4
हुसैनाबाद : 18 मई को दाता पीर बक्शशाह का सालाना उर्स, चादरपोशी के साथ होगा आगाज

19 मई को कव्वाली का आयोजन, देश के मशहूर कव्वाल शाहरुख साबरी व सबा रंगीली के बीच होगा रोचक मुकाबला

Hussainabad, Palamu: हुसैनाबाद स्थित दाता पीर बक्शशाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स को लेकर खगड़िया मुहल्ला स्थित इब्राहिम सेठ के आवास पर बैठक हुई, बैठक में उर्स के मौके पर होने वाले जलसा व कव्वाली कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से तैयारी समिति का गठन किया गया. इसमें संरक्षक मसरूर अहमद, हाजी अब्बास कादिरी, ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, जाकी हुसैन उर्फ शम्मू हुसैन, संयोजक इब्राहिम सेठ, कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर एजाज आलम को चुना गया. जबकि मीडिया प्रभारी मो जफर, सह मीडिया प्रभारी संजय ओझा को चुना गया है. एक दर्जन लोगों को कार्यकारिणी समिति में रखा गया है. कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर एजाज आलम ने कहा कि उर्स को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. उर्स की शुरुआत 18 मई को रात्रि में शानदार चादर पोशी और तकरीर जलसा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 19 मई की रात शानदार कव्वाली मुकाबला होगा. देश के मशहूर टीवी कलाकार शाहरुख साबरी व सबा रंगीली के बीच जोरदार आजमाइश होगी. सभी कार्यक्रमों में विधि व्यवस्था की जवाबदेही सैयद नौशाद उर्फ गुड्डू को दी गई है. बैठक में जफर खान, मशीर खान, नदीम खान, शहंशाह खान, गफ्फार खलीफा, अकरम खान, बिनोद पांडेय, सद्दाम हुसैन, नूरुल खान, मुस्लिम खान, रामप्रवेश सिंह, इसरार खान, मंजूर अहमद, अली असगर मो इम्मामुदीन खान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-आइएमए ने की डॉक्टरों के लिए पांच करोड़ रुपया के बीमा की मांग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow