सीएमपीडीआई ने एक पेड़ मां के नाम के तहत 1000 पौधे लगाये  

 Ranchi :  सीएमपीडीआई द्वारा विशेष अभियान 4.0 के तहत एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत राज्य वन विभाग के सहयोग से एक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नगर वन, बरियातू, रांची में कुल 1000 पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा […] The post सीएमपीडीआई ने एक पेड़ मां के नाम के तहत 1000 पौधे लगाये   appeared first on lagatar.in.

Oct 6, 2024 - 05:30
 0  1
सीएमपीडीआई ने एक पेड़ मां के नाम के तहत 1000 पौधे लगाये  

 Ranchi :  सीएमपीडीआई द्वारा विशेष अभियान 4.0 के तहत एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत राज्य वन विभाग के सहयोग से एक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नगर वन, बरियातू, रांची में कुल 1000 पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा एवं निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, एसआर नतेश (भावसे),सीसीएफ वन्यजीव, श्रीकांत वर्मा (भा0व0से0) सदस्य सचिव स्टेट ईएसी जिला वन अधिकारी रांची, जीएन यादव, सहायक वन संरक्षक-वन्यजीव-रांची फाॅरेस्ट डिवीजन तथा सीएमपीडीआई, रांची एवं राज्य वन विभाग, रांची के अन्य वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त, सीएमपीडीआई द्वारा नगर वन परिसर में बेंच और कूड़ेदान भी मुहैया कराये गये.

सीएमपीडीआई ने टाटा स्टील से किया एमओयू

सीएमपीडीआई ने टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के साथ सीएसआर परियोयजना समृद्धि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इस परियोजना का उद्देश्य समृद्धि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल, कौशल विकास तथा झारखंड के उग्रवाद प्रभावित आदिवासी ब्लाॅकों में स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा को बढ़ावा देना है. इस परियोजना की लागत लगभग दो करोड़ 66 लाख रुपये है. सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास/सीएसआर) आरके महापात्रा तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव राॅय ने इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इस पहल के तहत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की 30 लड़कियों को लाभकारी रोजगार के लिए स्वास्थ्य देखभाल कौशल में निपुणता प्राप्त करने के लिए जीएनएम प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.

The post सीएमपीडीआई ने एक पेड़ मां के नाम के तहत 1000 पौधे लगाये   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow