पैसे के बल पर पूरे देश में राज करना चाहती है भाजपाः हेमंत

-सीएम हेमंत ने जमशेदपुर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नए भवन का किया उद्घाटन -386 करोड़ की लागत से किया गया है नए भवन का निर्माण -एमजीएम में हो जाएंगे 851 बेड, सीसीयू के होंगें 100 बेड -कोल्हान के 50 लाख से अधिक को होगा लाभ Vishwajet Bhatt Jamshedpur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि […] The post पैसे के बल पर पूरे देश में राज करना चाहती है भाजपाः हेमंत appeared first on lagatar.in.

Oct 6, 2024 - 05:30
 0  1
पैसे के बल पर पूरे देश में राज करना चाहती है भाजपाः हेमंत

-सीएम हेमंत ने जमशेदपुर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नए भवन का किया उद्घाटन

-386 करोड़ की लागत से किया गया है नए भवन का निर्माण

-एमजीएम में हो जाएंगे 851 बेड, सीसीयू के होंगें 100 बेड

-कोल्हान के 50 लाख से अधिक को होगा लाभ

Vishwajet Bhatt

Jamshedpur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा पैसे के बल पर पूरे देश पर राज करना चाहती है. आज जब वर्तमान सरकार में गरीबों का सम्मान हो रहा है, तो यह भाजपा को पच नहीं रहा. इसको रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को जमशेदपुर के बालीगुमा में आयोजित एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नये भवन के उद्घाटन व ओपीडी सेवा के शुभारंभ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रांची में भी एक नये मेडिकल कॉलेज की आधारशिला जल्द ही रखी जाएगी.

सीएम ने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देने वाले मेडिकल के छात्रों को भी उन्होंने मंच से आश्वस्त किया कि एक महीने के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. कहा कि आज कोल्हान के लिए ऐतिहासिक दिन है. भव्य अस्पताल जनता को समर्पित किया गया. उन्होंने कहा कि हम अपनी खनिज संपदा से पूरे देश का पेट भरते हैं. लेकिन, हमारे लोगों के पास रहने को घर, खाने को अनाज, पहनने को कपड़ा व रोजगार तक नहीं है. तब हमने कानून बनाया कि यदि झारखंड में कोई भी उद्योग लगेगा तो उसमें 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को भर्ती करना ही पड़ेगा.

हर तरह से हमारी टांग खिंचाई हुई

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दो साल कोरोना खा गया. दो साल भाजपा ने मेरे साथ चोर-पुलिस का खेल खेला. हर तरह से हमारी सरकार की टांग खिंचाई की गई. कभी किसी को तो कभी किसी को पैसे के बल खरीद लेने के शिगूफे छोड़े गए, ताकि हमारी सरकार अस्थिर हो जाए. भाजपा पैसे के बल पर पूरे देश पर राज करना चाहती है, इस खेल के जरिए उसने जगजाहिर कर दिया है. आज जब हमारी सरकार महिलाओं का सम्मान कर रही है, तो फिर भाजपा के लोग नये-नये शिगूफे छोड़ रहे हैं. हम 32 के खतियान के आधार पर नौकरी देने की बात करते हैं, तो ये लोग कोर्ट चले जाते हैं. अब भाजपा के लोग गांव-गांव घूम कर महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने के लिए फाॅर्म भरवा रहे हैं. जनता को ये देखना है कि पड़ोसी राज्य ओडिशा में भाजपा मंईयां-बहनों का कितना सम्मान कर रही है और कितने रुपए प्रति माह दे रही है. भाजपा ने विदेशों से काला धन लाकर सबके खाते में 15-15 लाख रुपए देने का शिगूफा छोड़ कर सबका खाता खुलवा दिया, किसको कितने लाख मिले, ये आप लोग तय कीजिए.

अब ये गरीब राज्य कीर्तिमान बना रहा

उन्होंने कहा कि हमारे गांव कितने गरीब हैं, यह मुझे बहुत अच्छी तरीके से पता है. अब ये गरीब राज्य नया कीर्तिमान बना रहा है. झारखंड का हर वो बुजुर्ग जो 50 वर्ष का हो गया है, हमारी सरकार उसको पेंशन दे रही है. पहले विधवा अपना पेंशन पाने के लिए महिलाएं दर-दर भटकती थीं. हमारी सरकार ने कानून बना दिया है कि कोई भी महिला जिस दिन विधवा होगी, उसी दिन से उसको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा. 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया और पुराना बिल भी माफ कर दिया.

केंद्र हमारा बकाया दे दे, तो सबके खाते में 3-3 लाख डाल दूंगा

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गांव-गांव में घूम कर रंग-बिरंगा पर्चा-कागज दिखा कर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं. मैं पूछता हूं जब इनकी डबल इंजन की सरकार थी तब इन्होंने गरीबों के लिए क्या किया. भाजपा के पास गरीबों को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन अपने अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे हैं. उन्होंने दावा किया कि यदि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के कोयले का पैसा जो झारखंड का हक है, एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए दे दे, तो राज्य के हर व्यक्ति के खाते में तीन-तीन लाख रुपए आएंगे. ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है. चुनाव को देखते हुए भाजपा के लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, अगड़ा-पिछड़ा का उल्टा सीधा पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्होंने जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए सचेत किया.

सरकार न डरने वाली न झुकने वाली : बन्ना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये सरकार न डरने वाली है और न ही झुकने वाली. ये सरकार झारखंड को बेचने वालों के खिलाफ खड़ी है और खड़ी रहेगी. भाजपा माइंड गेम खेलती है. यदि भाजपा के लोगों में झारखंड के प्रति जरा सा भी सम्मान है, तो सरना धर्म कोड लागू करने की घोषणा करे. बाबूलाल मरांडी ने अपनी सरकार में पिछड़ों का आरक्षण 27 से घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया था. वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और फिर पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत करने की घोषणा करें. भाजपा जुमले वाली पार्टी है. हिमंता चाइनीज आइटम हैं. लिखो और फेंको. भाजपा को अपने बाप पर भी भरोसा नहीं है, लेकिन सरकार को झारखंड की जनता पर भरोसा है.

रिम्स जैसा सुविधाजनक होगा अस्पतालः रामदास सोरेन

जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि एमजीएम अस्पताल अब रिम्स के जैसा सुविधाजनक होगा. सरकार का काम धरातल पर दिखाई दे रहा है. योजनाएं फलीभूत हो रही हैं. पिछले 17 वषोZं में जो विकास के काम नहीं हुए थे, वे पांच साल के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने कर दिखाया. उन्होंने कहा कि केंद्र से या दूसरे राज्यों से भाजपा चाहे कितने भी बड़े बड़े दिग्गज बुला ले, उसका सपना हम पूरा नहीं होने देंगे.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया,  शिंदे सरकार पर निशाना साधा

The post पैसे के बल पर पूरे देश में राज करना चाहती है भाजपाः हेमंत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow