धनबाद : सीमावर्ती इलाकों में विशेष सजगता बरतें पुलिस अधिकारी- एसएसपी
Maithon : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन की अध्यक्षता में मंगलवार को मैथन के डीवीसी चैयरमैन कैम्प हाउस में क्राइम मिटिंग हुई. एसएसपी ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पिछले छह माह में हुए अपराध व उस पर पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की. कुर्की व वारंट के निष्पादन पर विचार-विमर्श किया. एसएसपी ने […] The post धनबाद : सीमावर्ती इलाकों में विशेष सजगता बरतें पुलिस अधिकारी- एसएसपी appeared first on lagatar.in.
Maithon : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन की अध्यक्षता में मंगलवार को मैथन के डीवीसी चैयरमैन कैम्प हाउस में क्राइम मिटिंग हुई. एसएसपी ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पिछले छह माह में हुए अपराध व उस पर पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की. कुर्की व वारंट के निष्पादन पर विचार-विमर्श किया. एसएसपी ने बताया कि बैठक में अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति बनाई गई. उस पर अमल के लिए पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने थानेदारों व एसडीपीओ को पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इलाकों में विशेष सजगता बरतने का निर्देश दिया.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस पाठशाला के माध्यम से थानों की पुलिस स्कूल-कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नशाखोरी, जुआ, साइबर क्राइम आदि को लेकर लोगों खासकर युवाओं को जागरूक कर रही है. युवा भी पुलिस वोलिटिंयर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से सटा होने के कारण बंगाल के अपराधी धनबाद में यहां आकर अपराध कर बंगाल भाग जाते हैं, तो कभी यहां के अपराधी बंगाल में अपराध कर यहां आ जाते हैं. इसके लिए धनबाद पुलिस बंगाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर अपराध रोकने के लिए साथ मिलकर काम कर रही है. क्राइम मिटिंग में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजीत कुमार, एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र प्रसाद राउत, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, डीएसपी विधी व्यवस्था दीपक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संजीव कुमार सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर-टू संदीप कुमार, सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार, सार्जेंट मेजर टू बिनोद कुजूर, चिरकुडा इंस्पेक्टर फागू होरो, निरसा इंस्पेक्टर अक्षय कुमार, मैथन थानेदार आकृष्ट अमन सहित जिले के सभी थानेदार उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी, राजनीतिक हालातों पर हुई चर्चा
The post धनबाद : सीमावर्ती इलाकों में विशेष सजगता बरतें पुलिस अधिकारी- एसएसपी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?