लातेहार: चटनाही में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान
Latehar: नगर पंचायत क्षेत्र के डुरूआ व चटनाही इलाके में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति सेवा ठप है. पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के कनीय अभियंता अमीत कुमार ने बताया कि डुरुआ क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास गेट वाल्व […] The post लातेहार: चटनाही में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान appeared first on lagatar.in.
Latehar: नगर पंचायत क्षेत्र के डुरूआ व चटनाही इलाके में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति सेवा ठप है. पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के कनीय अभियंता अमीत कुमार ने बताया कि डुरुआ क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास गेट वाल्व खराब हो गया है और इसकी मरम्मती का कार्य किया जा रहा है, इस कारण डुरूआ व चटनाही में पेयजल आपूर्ति सेवा बाधित है. हालांकि इसके अलावा भी शहर के गुरुद्वारा रोड और बाइपास चौक में भी पेयजल आपूर्ति बाधित है.
बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र में नगर विकास विभाग के कार्यकारी एजेंसी जूडको के द्वारा 32 करोड़ रुपये की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का क्रियान्नवयन किया गया है. इसके तहत तीन जलमीनार बनाये गये हैं और नगर पंचायत के सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाया गया है. यह योजना प्रारंभ से ही विवादों में रही है. योजना में अनियमितता का आरोप न सिर्फ स्थानीय लोग वरन नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने भी लगाया था. बाद में रांची की टीम ने योजना की जांच की थी. जांच में अधिकारियों ने व्यापक अनियमितता पायी थी. आये दिन शहर के किसी ने किसी इलाके में पाइप लाइन लीक होने एवं पेयजल आपूर्ति बाधित होने की खबरें प्रकाश में आती हैं.
इसे भी पढ़ें – J&K : बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
The post लातेहार: चटनाही में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?