हेमंत सोरेन ने चौहान हेंब्रम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की
राज्य सरकार की ओर से आश्रित परिजनों को दिए जाएंगे 1 करोड़ 29 लाख रुपये, मुख्यमंत्री ने परिजनों को दिलाया भरोसा, दोषी को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार, सीएम ने परिजनों से कहा – राज्य सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हजारीबाग […] The post हेमंत सोरेन ने चौहान हेंब्रम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की appeared first on lagatar.in.
राज्य सरकार की ओर से आश्रित परिजनों को दिए जाएंगे 1 करोड़ 29 लाख रुपये, मुख्यमंत्री ने परिजनों को दिलाया भरोसा, दोषी को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार, सीएम ने परिजनों से कहा – राज्य सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हजारीबाग जिला बल के हवलदार स्वर्गीय चौहान हेंब्रम के परिजनों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने हवलदार स्वर्गीय चौहान हेंब्रम की पत्नी जोमोती देवी, पुत्र महेश हेंब्रम तथा पुत्री स्वाति हेंब्रम सहित अन्य परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने हवलदार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। राज्य सरकार की ओर से आश्रित परिजनों को लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
2/2— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 17, 2024
परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दिये जाने का आश्वासन
कहा कि राज्य सरकार की ओर से डीजीपी सहित वरीय पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है. परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दिये जाने का आश्वासन दिया. विधायक कल्पना सोरेन ने भी हवलदार स्वर्गीय चौहान हेम्ब्रम के परिजनों को प्रति संवेदना जतायी तथा उनका ढांढस बंधाया.
हवलदार के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हवलदार स्वर्गीय चौहान हेंब्रम के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि जल्द ही अनुकंपा के आधार पर वर्ग 3 अथवा 4 में नियुक्ति हेतु सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इस निमित्त अधिकारियों के निर्देश दिया जा चुका है. आश्रित परिवार को राज्य सरकार की ओर से लगभग एक करोड़ 29 लाख रुपये प्रदान की जाएगी.
इन मदों के तहत मिलेगी राशि
हजारीबाग जिला बल के हवलदार स्वर्गीय हेंब्रम के कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने के उपरांत राज्य सरकार द्वारा इनके आश्रित परिजनों को लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए प्रदान किये जायेंगे. देय राशि इस प्रकार हैं – गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संकल्प के आलोक में 60 लाख रुपए क्षतिपूर्ति भुगतान, एसबीआइ के माध्यम से किये गये पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ 50 लाख रुपये मिलेंगे.
12 अगस्त को एक अपराधी द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी
इसके अलावा उपादान की राशि 11 लाख 25 हजार रुपये, उपार्जित अवकाश वेतन 5 लाख 62 हजार 500 रुपये, भविष्य निधि की राशि एक लाख रुपये , ग्रुप बीमा की राशि 37 हजार रुपये, परोपकारी कोष से आवश्यक वित्तीय सहायता 30 हजार रुपये एवं पारिवारिक पेंशन 9 हजार रुपये. बताते चलें कि गिरिडीह जिला के ग्राम-पिंडाटाड़ निवासी चौहान हेंब्रम हजारीबाग जिलाबल में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान बीते 12 अगस्त को एक अपराधी द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी.
The post हेमंत सोरेन ने चौहान हेंब्रम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?