28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ, ममता, राहुल, अखिलेश,तेजस्वी के शामिल होने की संभावना
नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. Ranchi : हेमंत सोरेन 28 नवंबर को एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, दीपांकार भट्टाचार्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल […]
नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है.
Ranchi : हेमंत सोरेन 28 नवंबर को एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, दीपांकार भट्टाचार्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. सोरेन ने शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाकर इस्तीफा सौपा और झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया. सूत्रों की मानें तो मंत्री पद को लेकर फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है.
शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के साथी शामिल हो सकते हैं
शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के साथी शामिल हो सकते हैं. इस बीच इंडिया ब्लॉक के भीतर सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गयी है. 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आये, जिसमें एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन पर लोगों ने आस्था जताई. 81 में से 56 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में गयी जबकि एनडीए को 24 और अन्य के खाते में 1 सीट गयी है. जेएमएम ने सबसे ज्यादा 34 सीटों पर जीत दर्ज की है.
कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी – लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)- सीपीआई (एमएल) (एल) ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया. एनडीए गठबंधन को झारखंड चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है. एनडीए को कुल 24 सीटें मिली. जिसमें बीजेपी ने 21, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है.
What's Your Reaction?