रामगढ़: डीएवी बरकाकाना ने विश्व योग दिवस मनाया

Ramgarh: डीएवी बरकाकाना पब्लिक स्कूल में विश्व योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में 1600 बच्चों एवं 100 कर्मचारियों ने भाग लिया. विद्यालय की योग शिक्षिका ज्योत्स्ना राय ने योग करवाया. कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व छात्र एवं बोकारो के डीएसई एवं विद्यालय के प्राचार्य अतुल चौबे को बतौर मुख्य अतिथि सम्मानित किया गया. वर्ग दशम […]

Jun 22, 2024 - 05:30
 0  4
रामगढ़: डीएवी बरकाकाना ने विश्व योग दिवस मनाया

Ramgarh: डीएवी बरकाकाना पब्लिक स्कूल में विश्व योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में 1600 बच्चों एवं 100 कर्मचारियों ने भाग लिया. विद्यालय की योग शिक्षिका ज्योत्स्ना राय ने योग करवाया. कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व छात्र एवं बोकारो के डीएसई एवं विद्यालय के प्राचार्य अतुल चौबे को बतौर मुख्य अतिथि सम्मानित किया गया. वर्ग दशम की दिव्या ने योग से संबंधित जानकारी दी. अतुल चौबे सर ने बच्चों को स्वच्छता पखवाड़ा एवं हरा एवं ब्लू डस्टबिन के प्रयोग के बारे में बताया. विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने कहा कि योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का नाम है. योग स्वास्थ्य और कर्म को जोड़ने का नाम है. योग व्यक्ति को समाज से समाज को राष्ट्र से और राष्ट्र को विश्व से जोड़ने का नाम है. योग वसुधैव कुटुंबकम की भावना है. योग सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे भवंतु निरामयाः की भावना का नाम है. योग हमारा अतीत था, वर्तमान है और भविष्य रहेगा.

इसे भी पढ़ें – खत्म हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow