सीएम आवास में इंडिया ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा

कई नई चेहरों को मिल सकता है मौका Ranchi :  इंडिया ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायक रविवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे. बैठक की जानकारी एक दिन पहले ही नवनिर्वाचित विधायकों को दी गई थी. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश […]

Nov 24, 2024 - 17:30
 0  1
सीएम आवास में इंडिया ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा

कई नई चेहरों को मिल सकता है मौका

Ranchi :  इंडिया ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायक रविवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे. बैठक की जानकारी एक दिन पहले ही नवनिर्वाचित विधायकों को दी गई थी. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, बैठक में मंत्रिमंडल गठन पर भी चर्चा हुई. इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. इस बार चुनाव में हेमंत सरकार के चार कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता, बेबी देवी, बैद्यनाथ राम व मिथिलेश ठाकुर को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब इनकी जगह पर नए चेहरों की इंट्री होगी. जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है.

राजद ने किया है बेहतर परफॉरमेंस

इस बार के चुनाव में राजद ने बेहतर परफॉरमेंस किया है. राजद के खाते में चार सीटें आई हैं. इस हिसाब से राजद भी मंत्रिमंडल में अपनी दावेदारी पेश कर सकता है. इस बार के चुनाव में राजद से जीत हासिल किए संजय सिंह यादव, गोड्डा से संजय यादव और देवघर से सुरेश पासवान दावेदार हो सकते हैं. हालांकि मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी इस पर अंतिम फैसला तेजस्वी यादव लेंगे.

अनूप व प्रदीप की दावेदारी पर चर्चा

सत्ता के गलियारों में इस बार बेरमो से चुनाव जीते कुमार जयमंगल उर्फफ अनूप सिंह और पोड़ैयाहाट से जीते प्रदीप यादव की मंत्रिमंडल में दावेदारी की चर्चा है. आदिवासी फेस के रूप में डॉ रामेश्वर उरांव की भी चर्चा है. महिला कोटे से दीपिका पांडेय सिंह और अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर चर्चा है.

झामुमो से हेमंत सोरेन खुद करेंगे तय

झामुमो से किसे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, यह खुद सीएम हेमंत सोरेन तय करेंगे. चर्चा यह है कि दीपक बिरूआ और हफीजुल अंसारी कंटीन्यू कर सकते हैं. इसके अलावा जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें रामदास सोरेन, दशरथ गगरई, मथुरा महतो, सबिता महतो, अनंत प्रताप देव, स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू व लुईस मरांडी के नाम भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें 26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ, ममता, राहुल, अखिलेश,तेजस्वी के शामिल होने की संभावना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow