हैदराबाद भगदड़ : हाईकोर्ट से फिल्म पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था
Hyderabad : हाईकोर्ट ने तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी, बता दें कि तेलंगाना कोर्ट की न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी की अदालत ने आज शुक्रवार को पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था. उनकी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान […]
Hyderabad : हाईकोर्ट ने तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी, बता दें कि तेलंगाना कोर्ट की न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी की अदालत ने आज शुक्रवार को पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था. उनकी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गयी थी. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाये गये आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है. लेकिन अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया
#WATCH | Delhi: “Let me find out, then I will tell you,” says Telangana CM Revanth Reddy on the arrest of actor Allu Arjun by Hyderabad Police over the death of a woman in Sandhya theatre at the premiere of ‘Pushpa 2: The Rule’ pic.twitter.com/c9tprBJITA
— ANI (@ANI) December 13, 2024
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On arrest of actor Allu Arjun, BJP leader T Raja Singh says, “…Telangana Police say that Allu Arjun did not intimate them of his arrival at Sandhya Theatre. Due to this, a massive crowd gathered in front of the theatre and in that stampede woman… pic.twitter.com/YQ1rHbl86p
— ANI (@ANI) December 13, 2024
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, मुझे पता लगाने दीजिए, फिर मैं आपको बताऊंगा
‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस द्वारा अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, मुझे पता लगाने दीजिए, फिर मैं आपको बताऊंगा.
भाजपा नेता टी राजा सिंह ने गिरफ्तारी की निंदा की
अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता टी राजा सिंह ने कहा कि तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने उन्हें संध्या थिएटर में अपने आगमन की सूचना नहीं दी थी, इसके कारण थिएटर के सामने और अंदर भारी भीड़ जमा हो गयी. भगदड़ में महिला की मौत हो गयी, इसलिए संध्या थिएटर के मालिक के साथ-साथ अभिनेताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी. उन्होंने कहा कि उन्होंने हैदराबाद सीपी को सूचित किया था कि अल्लू अर्जुन, अभिनेता, निर्देशक और बाकी सभी लोग वहां पहुंच रहे हैं. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी. मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह अभिनेताओं की गलती है? आपका कानून कहां है? जब से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनी है, कानून व्यवस्था फेल है, मैं उनकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूं.
पुलिस अभिनेता को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लायी
इससे पहले आज सुबह हैदराबाद भगदड़ मामले में पुलिस ने साउथ सुपरस्टार और पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था, पुलिस अभिनेता को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लायी. जहां उनसे 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन को मेडिकल जांच के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल के मामले की इमरजेंसी सुनवाई की जाये और उन्हें सोमवार तक गिरफ्तारी से राहत दी जाये.
फिल्म के प्रीमियर के बाद थिएटर में मची थी भगदड़
दरअसल हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा: द रूल’ के रिलीज के एक दिन पहले 4 दिसंबर को ‘फिल्म का प्रीमियर हुआ था. इस दौरान वहां अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे. अल्लू अर्जुन के थिएटर से निकलने के बाद वहां भगदड़ मच गयी थी. जिसमें रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गयी थी. जबकि उसका बेटा श्रीतेजा सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में रेवती के पति मोगादमपल्ली भास्कर ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस ने ब्रेकफास्ट भी खत्म नहीं करने दिया: अल्लू अर्जुन
सूत्रों ने बताया कि अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उन्हें ब्रेकफास्ट भी खत्म नहीं करने दिया और सीधे बेडरूम से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.. यहां तक कि उन्हें कपड़े बदलने का मौका भी नहीं दिया गया.
What's Your Reaction?