11 हाथियों का झुंड किरीबुरु शहर के करीब पहुंचा
kiriburu : किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य मार्ग पर सारंडा जंगल से 11 हाथियों के झुंड गुजरने के बाद किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं हिलटॉप जैसे सेल के आवासीय एवं सारंडा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. यह हाथी का झुंड उक्त मार्ग पर पुरानी मैगजीन के समीप सड़क को शाम लगभग साढे़ छह बजे […]
kiriburu : किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य मार्ग पर सारंडा जंगल से 11 हाथियों के झुंड गुजरने के बाद किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं हिलटॉप जैसे सेल के आवासीय एवं सारंडा के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. यह हाथी का झुंड उक्त मार्ग पर पुरानी मैगजीन के समीप सड़क को शाम लगभग साढे़ छह बजे पार किया. जब हाथी सड़क पार कर रहे थे, तभी किरीबुरु से भुवनेश्वर जाने वाली बस यात्रियों को लेकर गुजर रही थी. बस में सवार लोगों ने हाथियों को गुजरते देखा तथा बस को चालक ने कुछ देर के लिये रोक दिया था. पिछले कुछ माह के दौरान हाथी निरंतर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घुसकर जान-माल का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ थाना के सामने प्रदर्शन
What's Your Reaction?