128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 2028 LA में पुरुष-महिला वर्ग की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

LagatarDesk :  क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. 128 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होने वाली है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की एग्जीक्यूटिव बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है. The event programme and athlete quotas for the Olympic Games @LA28 have been approved […]

Apr 10, 2025 - 17:30
 0  2
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 2028 LA में पुरुष-महिला वर्ग की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

LagatarDesk :  क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. 128 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होने वाली है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की एग्जीक्यूटिव बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है.

2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से टी-20 फॉर्मेंट में शामिल किया जायेगा. इसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों की छह-छह टीमें भाग लेंगी. कुल 90 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और ओलंपिक में मेडल के लिए मुकाबला करेंगी.

क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि मेजबान अमेरिका को सीधा एंट्री मिल सकती है.

क्रिकेट के साथ-साथ स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस को भी 2028 ओलंपिक में शामिल किया गया है. इस बार 28 नये पदक इवेंट्स भी जोड़े जायेंगे.

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में कुल 351 इवेंट्स होंगे, जो 2024 पेरिस ओलंपिक से 22 अधिक हैं. हालांकि, एथलीट कोटे को 10,500 पर स्थिर रखा गया है और इन पांच खेलों के लिए 698 अतिरिक्त खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.

 

बता दें कि इससे पहले केवल एक बार साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था. तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एकमात्र मैच हुआ था. यह मैच दो दिन चला था और इसे अब अनौपचारिक टेस्ट मैच के तौर पर माना जाता है. इस मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया था

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त 2021 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए औपचारिक अभियान शुरू किया था. इसके बाद ICC और LA28 आयोजन समिति के बीच कोलैबरेशन  हुआ, जो अक्टूबर 2023 में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर पांच नये खेलों में प्रस्तावित करने के साथ समाप्त हुआ.

ICC चेयरमैन जय शाह, जो पहले BCCI सचिव रह चुके हैं. इस पूरी प्रक्रिया में एक अहम भूमिका निभा चुके हैं. वे भविष्य के ओलंपिक आयोजनों जैसे ब्रिस्बेन 2032 के लिए भी क्रिकेट की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक रणनीति पर काम कर रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow