मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लाने वाला स्पेशल विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा

NewDelhi : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर आ रहा स्पेशल विमान आज गुरुवार दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. जहां से उसे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जायेगा.  राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर लाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्समेन […]

Apr 10, 2025 - 17:30
 0  1
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लाने वाला स्पेशल विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा

NewDelhi : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर आ रहा स्पेशल विमान आज गुरुवार दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. जहां से उसे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जायेगा.  राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर लाया जायेगा.

सूत्रों के मुताबिक, बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्समेन गाड़ी को भी स्टैंडबाय में रखा गया है. खबर है कि उसे NIA कोर्ट में पेश किया जायेगा

वहां से उसके रिमांड की मांग की जायेगी. रिमांड मिलने के बाद एजेंसियों के टीम उससे पूछताछ करेगी, पूछताछ के बाद उसे तिहाड़ जेल में रखा जायेगा. वहां उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं.

एनआईए मुख्यालय के आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा को लेकर सख्ती कर दी गयी है. जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि जेएलएन मेट्रो स्टेशन के पास ही एनआईए का हेडक्वार्टर स्थित है.

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर पर पाकिस्तान ने बयान जारी कर तहव्वुर राणा से खुद को अलग किया है. पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा कि तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है, वह कनाडाई नागरिक है.

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान खुद को इस मामले से अलग इसलिए कर रहा है क्योंकि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना/आईएसआई का अंदरूनी सूत्र है. माना जा रहा है कि तहव्वुर राणा अब मुंबई 26/11 हमलों की साजिश में पाकिस्तान की प्रत्यक्ष भूमिका के बारे में खुलासा करेगा.

इसे भी पढ़ें : भारत को ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत, पीयूष गोयल ने कहा, भारत मामले को कुशलता से संभाल रहा है

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow