13 मई को लातेहार में खड़गे और कल्पना सोरेन

विधायक बैद्यनाथ राम व रामचंद्र सिंह किया मैदान का निरीक्षण Latehar:  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 13 मई को लातेहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह चुनावी सभा लातेहार सदर प्रखंड क्षेत्र […]

May 12, 2024 - 17:30
 0  6
13 मई को लातेहार में खड़गे और कल्पना सोरेन

विधायक बैद्यनाथ राम व रामचंद्र सिंह किया मैदान का निरीक्षण

Latehar:  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 13 मई को लातेहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह चुनावी सभा लातेहार सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी ग्राम स्थित मैदान में अपराह्न 12 बजे से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को विजयी बनाने के लिए की जायेगी. स्थानीय विधायक सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने रविवार को कुंदरी मैदान का निरीक्षण किया और तैयारियो का जायजा लिया. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक होगी और इसमें 50 हजार से अधिक लोग भाग लेगें. श्री राम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार से पूरा देश ऊब चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सरकार जुमलों की सरकार है और इससे आम आवाम को कोई फायदा नहीं होने वाला. मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, जिला सचिव समशुल होदा, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी व आफताब आलम तथा युवा नेता अंकित पांडेय व रंजीत कुमार आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें-सिमडेगा : खूंटी संसदीय क्षेत्र में 13 मई को डाले जाएंगे वोट, मतदान कर्मचारी रवाना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow