अभाविप की 76 वर्षों की यात्रा भारत के विकास में योगदान की यात्रा रही : आशीष चौहान
Ranchi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) रांची महानगर द्वारा अभाविप के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार’ में तकनीक के नये परिदृश्य में शिक्षा तथा युवा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. देश-भर में अभाविप के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में […]
Ranchi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) रांची महानगर द्वारा अभाविप के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार’ में तकनीक के नये परिदृश्य में शिक्षा तथा युवा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. देश-भर में अभाविप के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अभाविप की 76 वर्षों की यात्रा भारत के विकास में योगदान की यात्रा रही है. ज्ञान, शील, एकता ध्येय वाक्य के साथ कार्य करने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं ने सदैव ही राष्ट्र प्रथम भावना के साथ कार्य किया है. उन्होंने कहा कि तकनीक के नए परिदृश्य में डेटा सुरक्षा डिजिटल विभाजन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे चुनौतियों का समाधान करना आवश्यक है ताकि शिक्षा और युवा विकास को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सके.
अभाविप आज भारत के प्रत्येक परिसर में मौजूद है : शुक्ला
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि अभाविप आज भारत के प्रत्येक परिसर में मौजूद है और व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर काम कर रही है. तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा का विस्तार हुआ है, तकनीक ने ऑनलाइन शिक्षा को व्यापक रूप से स्वीकार्य और सुलभ बनाया है जिससे विद्यार्थी किसी भी समय और कहीं भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. इंटरनेट के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक पुस्तक के शोध पत्र और अन्य शैक्षणिक संसाधनों तक आसान पहुंच प्राप्त हुई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तपन शांडिल्य ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली भारतीय समाज की कार्यशैली के अनुरूप सकारात्मक दिशा की ओर कार्य कर रही है. यह अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा कहा जाता था और आज हम इसे चरितार्थ होते देख रहे हैं.
75 वर्षों की ध्येय यात्रा पूरी, 76वें वर्ष में प्रवेश किया : डॉ उमेश
महानगर अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 75 वर्षों की ध्येय यात्रा को पूर्ण कर 76वें वर्ष में प्रवेश किया है. आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में बनकर उभरी है. आज अभाविप शिक्षा के साथ समाज, पर्यावरण, सेवा, खेल, तकनीकी, आदि क्षेत्रों में भी प्रमुखता से कार्य कर रही है. मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, अभाविप झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीप नारायण जायसवाल, महानगर अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार, महानगर मंत्री ऋतुराज सहदेव अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. अध्यक्षता कुलपति प्रो डॉ तपन शांडिल्य ने किया, संचालन प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.
What's Your Reaction?